Advertisement

Bengal: जस्टिस गंगोपाध्याय आज इस्तीफा देंगे, इस मौके पर भावुक दिखे वकील

नई दिल्ली: न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने सोमवार को अदालत को सूचित किया है कि उन्होंने न्यायाधीश के रूप में अपना काम पूरा कर लिया है. इसके साथ ही कुछ वकीलों और वादकारियों ने उनसे कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में इस्तीफा देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया है. […]

Advertisement
Bengal: जस्टिस गंगोपाध्याय आज इस्तीफा देंगे, इस मौके पर भावुक दिखे वकील
  • March 5, 2024 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने सोमवार को अदालत को सूचित किया है कि उन्होंने न्यायाधीश के रूप में अपना काम पूरा कर लिया है. इसके साथ ही कुछ वकीलों और वादकारियों ने उनसे कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में इस्तीफा देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया है. Judge Abhijit Gangopadhyay Hints At Resigning And Joining Politics - Amar  Ujala Hindi News Live - West Bengal:क्या अब राजनीति में किस्मत आजमाएंगे  कलकत्ता हाईकोर्ट के जज गंगोपाध्याय; दिया ...बता दें कि न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने कहा कि वो मंगलवार को इस्तीफा (सेवानिवृत्त) होंगे और उसके बाद अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करेंगे.

न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने कहा- अब मेरा काम हो गया हैAbhijit Gangopadhyay West Bengal TMC Mamata Banerjee-अभिजीत गंगोपाध्याय से  पहले ये जज भी दे चुके हैं इस्तीफा, क्यों बंटा हुआ है बार एसोसिएशन? |  Jansatta

अंतिम दिन कोर्ट रूम में लोग भावुक दिखे है. साथ ही वकील ने कहा है कि – हमें मत छोड़िए, न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने कहा कि अब मेरा काम हो गया है. उसी दौरान एक महिला ने उनके पैर छूने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसी तरह झारखंड से एक महिला उनके इस्तीफे की खबर सुनकर आईं थी. हालांकि महिला चाहती थी कि जस्टिस गांगुली इस्तीफा ना दें. इस आखिरी आदेश में कोर्ट में पूर्वी मेदिनीपुर मामले की सुनवाई हुई, और अपने आदेश में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सतर्कता विभाग ने जिला न्यायाधीश के खिलाफ एक बहुत ही महत्वपूर्ण शिकायत दर्ज की है. मैं न्याय निदेशक से रिपोर्ट की समीक्षा करने और कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करूंगा. बता दें कि ऐसी भी अटकलें सामने आ रही है कि वो मेदिनीपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.

सीबीआई को फटकार लगाई थी Justice Abhijit Gangopadhyay | is Justice Abhijit Gangopadhyay interested  in politics dgtl - Anandabazar

जस्टिस गंगोपाध्याय के राजनीति में आने पर तीखी बहस चल रही है. जस्टिस गंगोपाध्याय वही हैं जिन्होंने एक बार जांच की धीमी गति को लेकर सीबीआई को फटकार लगाई थी और पीएम नरेंद्र मोदी से शिकायत करने की बात कही थी. वो हमेशा सत्तारूढ़ कांग्रेस के निशाने पर रहे हैं. बता दें कि उन्हें अन्याय से लड़ने वाला न्यायाधीश माना जाता है. चाहे वो कांग्रेस हो, सीपीएम हो और फिर बीजेपी. किसी भी राजनीतिक दल को इसकी चिंता नहीं है. हर कोई उनके स्वागत के लिए तैयार है. साथ ही हाजरा कॉलेज से कानून की पढ़ाई करने वाले जस्टिस गांगुली भी एक सरकारी कर्मचारी थे, और वो 61 वर्षीय गांगुली को 2018 में कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. 2020 में उनकी नियुक्ति स्थायी हो गई.

Namo Bharat: कल से मोदीनगर के लिए रवाना होगी नमो भारत, 34 किमी का होगा सफर

Advertisement