पुरी/भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में अवैध तरीके रूप से प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के 9 नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि इन 9 लोगों में 4 बांग्लादेशी मंदिर के अंदर गए थे. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी गैर-हिंदू पाए गए हैं. फिलहाल […]
पुरी/भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में अवैध तरीके रूप से प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के 9 नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि इन 9 लोगों में 4 बांग्लादेशी मंदिर के अंदर गए थे. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी गैर-हिंदू पाए गए हैं. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुरी के एडिशनल एसपी सुशील मिश्रा ने मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार, 4 मार्च को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत की थी कि कुछ बांग्लादेशी जगन्नाथ मंदिर के अंदर अवैध तरीके से घुस गए हैं. उनकी शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम मंदिर परिसर में पहुंची और बांग्लादेशी पर्यटकों को हिरासत में ले लिया. बता दें कि जगन्नाथ मंदिर के नियमों के मुताबिक, सिर्फ हिंदू ही मंदिर के अंदर जा सकते हैं.