Advertisement

Lok Sabha Elections: बीजेपी ने तेलंगाना और झारखंड में उम्मीदवारों का किया ऐलान, इन्हें दिया टिकट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि पिछले दिनों पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक के बाद पहली सूची तैयार कर ली गई थी. यह सूची आज यानी दो मार्च को जारी कर दी गई है. […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: बीजेपी ने तेलंगाना और झारखंड में उम्मीदवारों का किया ऐलान, इन्हें दिया टिकट
  • March 2, 2024 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि पिछले दिनों पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक के बाद पहली सूची तैयार कर ली गई थी. यह सूची आज यानी दो मार्च को जारी कर दी गई है. भाजपा की पहली सूची में कई मौजूदा सांसदों-मंत्रियों के टिकट कटे हैं. साथ ही पार्टी ने कई नए चेहरों को भी मौके दिए हैं. आपको बता दें कि इन चुनावों में पीएम मोदी ने पार्टी की 370 से अधिक सीटों पर जीतने का लक्ष्य तय किया है।

तेलंगाना की उम्मीदवार का नाम

1. करीमनगर से बंडी संजय कुमार
2. निजामाबाद से अरविन्द धर्मपुरी
3. जहीराबाद से बी.बी. पाटिल
4. मल्काजगिरि से ईटेला राजेंदर
5. सिकंदराबाद से जी किशन रेड्डी
6. हैदराबाद से माधवी लता
7. चेलवेल्ला से कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी
8. नगर कुर्नूल से पी भरत
9. भोंगीर से बोरा नरसैयाह गौड़

उत्तराखंड की उम्मीदवार का नाम

1. नैनीताल से अजय भट्ट
2. अल्मोड़ा से अजय टम्टा
3. टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह

Advertisement