Advertisement

Bihar Board Answer Key: 12वीं बोर्ड एग्जाम के सभी विषयों की Answer Key रिलीज़, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2 मार्च यानी आज 12वीं क्लास की Answer key जारी कर दी है. बता दें कि बोर्ड ने सभी विषयों की Answer key ऑनलाइन पोस्ट कर दी है. दरअसल परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर Answer key ऑनलाइन देख सकते हैं. इस […]

Advertisement
BSEB
  • March 2, 2024 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2 मार्च यानी आज 12वीं क्लास की Answer key जारी कर दी है. बता दें कि बोर्ड ने सभी विषयों की Answer key ऑनलाइन पोस्ट कर दी है. दरअसल परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर Answer key ऑनलाइन देख सकते हैं. Bihar Board released the date of online application for intermediate exam -  बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि की जारी, Education  News - Hindustanइस साल कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 में 13,04,352 छात्र उपस्थित हुए. साथ ही छात्र अपने अपेक्षित अंकों की गणना करने के लिए Answer key का उपयोग कर सकते हैं. ख़बरों के मुताबिक उत्तीर्ण माने जाने के लिए छात्रों को प्रैक्टिकल पेपर में कुल अंकों का 30% और व्यावहारिक पेपर में कुल अंकों का 40% अंक प्राप्त करना जरुरी होगा.

Bihar Board Class 12th Answer keyCBSE Exams 2021: सीबीएसई के 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए  प्रैक्टिस पेपर तैयार - CBSE 10th, 12th Exam Practice Paper 2021: Practice  papers prepared for CBSE class 9th

1. छात्र ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
2. रोल नंबर और रोल कोड जैसे कई आवश्यक विवरण दर्ज करे.
3. Answer key अब स्क्रीन पर दिखेगा.
4. Answer key की जांच करें, और जिस Answer से आप संतुष्ट नहीं हैं, तो उस पर शिकायत दर्ज कराएं.Board Exam 2021: मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं CBSE समेत ये बोर्ड एग्‍जाम,  जानें तैयारी - News AajTak
5. एक बार हो जाने के दौरान आप अपना Answer और सहायक दस्तावेज अपलोड करें.
6. सबमिट पर टैप करें और पेज पर डाउनलोड करें.
7. आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास भी रखें.

Kisan Andolan: कल शुभकरण की अंतिम अरदास पर किसान करेंगे फैसला, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं

Advertisement