नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक आज, लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा

पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार आज अपने मंत्रियों के साथ पहली कैबिनेट मीटिंग करने जा रहे हैं. इस मीटिंग में नीतीश राज्य की क़ानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद वैशाली समेत प्रदेश में कुछ हिंसक घटनाएं हुई हैं.

Advertisement
नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक आज, लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा

Admin

  • November 21, 2015 4:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार आज अपने मंत्रियों के साथ पहली कैबिनेट मीटिंग करने जा रहे हैं. इस मीटिंग में नीतीश राज्य की क़ानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद वैशाली समेत प्रदेश में कुछ हिंसक घटनाएं हुई हैं. 
 
गौरतलब है कि राज्य में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं के लिए विपक्ष ने बिहार सरकार की खिंचाई की थी. नीतीश की ये बैठक आज शाम पांच बजे नीतीश कुमार के आवास पर होगी. इससे पहले कल बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांचवीं बार शपथ ली. उनके साथ 28 और मंत्रियों ने शपथ ली, लेकिन ऐसा लग रहा था कि शपथ भले ही बिहार की ली जा रही हो लेकिन सियासत पूरे देश की हो रही है.
 
नीतीश ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, जबकि वित्त मंत्रालय अब्दुल बारी सिद्दीक़ी को दिया है. वहीं, शिक्षा और आइटी अशोक चौधरी को दिया गया है और जल संसाधन मंत्रालय ललन सिंह को दिया गया है.

Tags

Advertisement