Advertisement

Anant Ambani: अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे बेहद शानदार, जानें वेन्यू से लेकर ड्रेस कोड तक सारी डिटेल

नई दिल्लीः मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अब से कुछ ही महीनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जामनगर में उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं, जिसे खास बनाने में अंबानी परिवार किसी भी तरीके की कसर नहीं छोड़ता दिखाई दे रहा है। कार्ड वायरल अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग […]

Advertisement
Anant Ambani: अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे बेहद शानदार, जानें वेन्यू से लेकर ड्रेस कोड तक सारी डिटेल
  • February 28, 2024 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अब से कुछ ही महीनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जामनगर में उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं, जिसे खास बनाने में अंबानी परिवार किसी भी तरीके की कसर नहीं छोड़ता दिखाई दे रहा है।

कार्ड वायरल

Anant Ambani, Radhika Merchant's pre-wedding festivities: All you need to  know about dress code for functions

कार्ड वायरल

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट 1 से 3 मार्च तक होंगे। सभी आयोजनों की शुरुआत शाही अंदाज में होगी इसलिए इसे कोई भी लंबे समय तक नहीं भूल सकता. जामनगर की पार्टी में बॉलीवुड और बिजनेस जगत के अलावा हॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी. तैयारियों के दौरान, प्री-वेडिंग इवेंट का निमंत्रण कार्ड की झलक सामने आई है, जिसके बाद फैंस ने पहले ही अनुमान लगा लिया है कि इतने शानदार कार्ड के साथ इवेंट कितना शानदार होगा।

1-3 मार्च तक होंगे ये प्रोग्राम

आठ पन्नों के निमंत्रण का एक वीडियो फैन पेज पर साझा किया गया है। इसमें कार्यक्रम स्थल से लेकर ड्रेस कोड तक की विस्तृत जानकारी शामिल है। शादी से पहले का उत्सव 1 मार्च को शाम 5:30 बजे कॉकटेल पार्टी के साथ शुरू होगा। इसके बाद 2 मार्च को दो कार्यक्रम होंगे. एक इवेंट का नाम “ए वॉक ऑन द वाइल्ड साइड” और दूसरे को “मेला” है। बता दें “ए वॉक ऑन द वाइल्ड साइड” के लिए अतिथि को “जंगल” थीम वाली ड्रेस पहननी होगी। साथ ही, उसे अन्य प्रोग्राम में पहनने वाली हर चीज़ के साथ डांस शूज़ भी पहनने हैं। 3 मार्च को मेहमानों के लिए लंच और डिनर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 2,500 से ज्यादा व्यंजन परोसे जाएंगे.

शामिल होंगे ये गेस्ट

बॉलीवुड में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और जान्हवी कपूर सहित विदेशी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी. इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, फेसबुक मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, डिज्नी के सीईओ बॉब आइगर, हॉलीवुड गायिका रिहाना और कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हैं। अनंत और राधिका की शादी जुलाई 2024 में होगी।

 

Advertisement