Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नफे सिंह हत्याकांड के पीछे विदेश में छुपे गैंगस्टर पर शक, जेलों में बंद शूटर्स से पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस

नफे सिंह हत्याकांड के पीछे विदेश में छुपे गैंगस्टर पर शक, जेलों में बंद शूटर्स से पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस

झज्जर: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड के पीछ विदेश में बैठे हुए गैंगस्टर्स पर शक जताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि ब्रिटेन में छिपे हुए इस गैंगस्टर ने पहले भी राजनीति से जुड़े लोगों की हत्या की है. जिसमें कुछ वक्त पहले दिल्ली में हुई […]

Advertisement
(Nafe Singh murder)
  • February 27, 2024 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

झज्जर: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड के पीछ विदेश में बैठे हुए गैंगस्टर्स पर शक जताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि ब्रिटेन में छिपे हुए इस गैंगस्टर ने पहले भी राजनीति से जुड़े लोगों की हत्या की है. जिसमें कुछ वक्त पहले दिल्ली में हुई एक बीजेपी नेता की हत्या भी शामिल हैं. इस हत्याकांड में भी इसी गैंगस्टर की भूमिका सामने आई थी.

इस गैंग के शूटर्स से होगी पूछताछ

बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस दिल्ली और देश के अन्य राज्यों की जेलों में बंद इस गैंग के शूटर्स से पूछताछ करने वाली है. फिलहाल पुलिस इन सभी शूटर्स की लिस्ट बनाने में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें इसी गैंगस्टर के गुर्गे नजर आ रहे हैं.

सीबीआई जांच को मिली मंजूरी

बता दें कि इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड को सुलझाने के लिए हरियाणा पुलिस की विभिन्न टीमों के साथ ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हुई हैं. इसके साथ ही हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को विधानसभा में इसका ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें-

Video: नफे सिंह राठी के हत्यारों का CCTV फुटेज आया सामने, वारदात से पहले फोन पर कर रहे थे बात

Advertisement