Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राज्यसभा चुनाव से पहले गायब हुए सपा के छह विधायक, जानिए किनका नाम शामिल

राज्यसभा चुनाव से पहले गायब हुए सपा के छह विधायक, जानिए किनका नाम शामिल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले महीने 4 मार्च को राज्यसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्रास वोटिंग को लेकर विधायकों की बैठक बुलाई. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों के नहीं पहुंचने की जानकारी मिल रही है। इस बैठक में नहीं पहुंचने वालों में विनोद चतुर्वेदी, महाराजी प्रजापति, […]

Advertisement
akhilesh yadav
  • February 26, 2024 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले महीने 4 मार्च को राज्यसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्रास वोटिंग को लेकर विधायकों की बैठक बुलाई. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों के नहीं पहुंचने की जानकारी मिल रही है।

इस बैठक में नहीं पहुंचने वालों में विनोद चतुर्वेदी, महाराजी प्रजापति, पूजा पाल, पल्लवी पटेल, राकेश पाण्डेय और राकेश सिंह शामिल हैं. वहीं मनोज पाण्डेय और अभय सिंह के नहीं पहुंचने की बात भी बताई जा रही है. अगर सपा विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग कर दी तो अखिलेश यादव के लिए मुश्किल हो जाएगी. वहीं राजा भैया ने साफ-साफ कह दिया है कि वो राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का ही समर्थन करेंगे।

राज्यसभा के लिए सपा की तरफ तीन प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जिसमें रामजी लाल सुमन, जया बच्चन और आलोक रंजन हैं. समाजवादी पार्टी दो प्रत्याशियों को आसानी से जिता लेगी, लेकिन तीसरे प्रत्याशी के लिए समाजवादी पार्टी को मुश्किल हो रही है. इस स्थिति में सपा बैठक से विधायकों का गायब होना अखिलेश यादव के लिए चिंता की बात हो गई है।

Gyanvapi Masjid Case: व्यासजी तहखाने में पूजा पर रोक नहीं, इलाहाबाद HC ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका

Advertisement