Advertisement

Maharashtra: मराठा आंदोलन के प्रदर्शनकारियों ने जालना में बस जलाई, 3 जिलों में इंटरनेट सस्पेंड

मुंबई: महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन को लेकर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच जालना में अंबाड तालुका के तीर्थपुरी शहर में प्रदर्शनकारियों ने राज्य परिवहन की एक बस को आग के हवाले कर दिया है. इसके बाद महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. […]

Advertisement
Maharashtra: मराठा आंदोलन के प्रदर्शनकारियों ने जालना में बस जलाई, 3 जिलों में इंटरनेट सस्पेंड
  • February 26, 2024 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन को लेकर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच जालना में अंबाड तालुका के तीर्थपुरी शहर में प्रदर्शनकारियों ने राज्य परिवहन की एक बस को आग के हवाले कर दिया है. इसके बाद महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही जालना में बस सेवा पर रोक लगा दी गई है. राज्य के तीन जिलों बीड़, संभाजीनगर और जालना में शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है.

सैराती लौटे मनोज जरांगे

वहीं, मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल मुंबई जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जालना जिले की सीमा में ही रोक लिया. इसके बाद वे अपने गांव सैराती लौट गए. बताया जा रहा है कि मनोज को उनके स्वास्थ्य कारणों से मुंबई जाने से रोका गया है. देर रात मनोज जालना के भांबोरी गांव में ठहरे थे.

करीबियों को हिरासत में लिया गया

मनोज जरांगे के साथ ही पुलिस ने उनके करीबियों को हिरासत में ले लिया है. जरांगे के सहयोगी शैलेंद्र पवार और बालासाहेब इंगले समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके साथ ही भांबोरी गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस बीच बड़ी संख्या में मराठा आंदोलनकारियों का जालना पहुंचना शुरू हो गया है. जिसके बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने पूरे जिले में धारा-144 लगा दी है.

यह भी पढ़ें-

Maratha reservation: मनोज जरांगे ने आरक्षण को लेकर दिया अल्टीमेटम, नहीं मिला तो करेंगे नेताओं के……

Advertisement