लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के कोठवा गांव में बीती रात रुवाब अली के छप्पर के मकान में अचानक आग लग गई. इसके अलावा चार और लोगों की झोपड़ी आग की चपेट में आ गई. इसमें 30 बकरियों की झुलसने से मौत हो गई. इसके अलावा इसमें एक बाइक, कपड़े और खाने-पीने के सामान […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के कोठवा गांव में बीती रात रुवाब अली के छप्पर के मकान में अचानक आग लग गई. इसके अलावा चार और लोगों की झोपड़ी आग की चपेट में आ गई. इसमें 30 बकरियों की झुलसने से मौत हो गई. इसके अलावा इसमें एक बाइक, कपड़े और खाने-पीने के सामान जलकर खाक हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक बस्ती जनपद के कोठवा गांव के रुवाब अली के पूरे परिवार खाना खाने के बाद सो गए. रात के समय में उनके छप्पर वाले मकान में अचानक आग लगी. इसके बाद रुवाब अली और उनका परिवार जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिसके बाद घटनास्थल की तरफ ग्रामीण दौड़ पड़े. वहीं ग्रामीण जब तक पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान आग अपनी चपेट में बगल के जागेश्वर, साबिर अली और मुसाफिर की झोपड़ी को ले लिया।
वहीं आग की चपेट में आने से रुवाब अली की 25 बकरियां, साबिर अली की 5 बकरियां, मुसाफिर और जागेश्वर के घर में रखा अनाज और कपड़ा जलकर खाक हो गए हैं. ग्रामीणों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. वहीं ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंचती तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों सहायता से घंटे भर बाद आग को बुझाया गया।