Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • WhatsApp Update : अब आप एक एप्लिकेशन में चला सकते है दो अकाउंट, जानें क्या है नया अपडेट

WhatsApp Update : अब आप एक एप्लिकेशन में चला सकते है दो अकाउंट, जानें क्या है नया अपडेट

नई दिल्ली : अगर आपकी भी शिकायत है कि दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में अकाउंट यानी एक से ज्यादा अकाउंट स्विच करने की सुविधा नहीं है तो आपके लिए अच्छी खबर है. व्हाट्सएप ने कई अकाउंट्स के लिए अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. जबकि व्हाट्सएप के मल्टीपल अकाउंट […]

Advertisement
WhatsApp Update : अब आप एक एप्लिकेशन में चला सकते है दो अकाउंट, जानें क्या है नया अपडेट
  • February 26, 2024 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली : अगर आपकी भी शिकायत है कि दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में अकाउंट यानी एक से ज्यादा अकाउंट स्विच करने की सुविधा नहीं है तो आपके लिए अच्छी खबर है. व्हाट्सएप ने कई अकाउंट्स के लिए अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. Multiple WhatsApp Account: अब एक फोन में चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जानें क्या है नया फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल | Jansattaजबकि व्हाट्सएप के मल्टीपल अकाउंट फीचर की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में की गई थी, अब अपडेट को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जा रहा है. ये सब Android Device से शुरू हुआ है. ये जल्द ही iOS के लिए उपलब्ध होगा.how to use two whatsapp accounts in same phone check steps - Tech news hindi - अब एक फोन में चलाएं दो WhatsApp अकाउंट, बेहद आसान है तरीका; देखें स्टेप्स, गैजेट्स न्यूज

अगर आप एक ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन में 2 नंबर से व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो ये भी बहुत आसान है. बता दें कि व्हाट्सएप का ये फीचर एक्स (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक से काफी मिलता-जुलता है, और ये तीन प्लेटफ़ॉर्म आपको कई अकाउंट में लॉग इन करने और आवश्यकतानुसार उनके बीच स्विच करने की अनुमति भी देते हैं.

आप अपने WhatsApp एप को अपडेट करेंWhatsapp Update: अब आसानी से किसी भी मेंबर के नाम से सर्च कर पाएंगे ग्रुप, नया फीचर हुआ रोल आउट

1. आप अपनी WhatsApp की सेटिंग में जाएं.
2. अब आपको अपनी Dp के राइट साइड में कोने में ड्रॉप डाउन मेन्यू का एक आइकन दिखेगा.
3. उस पर टच करें, और अब आपको अपना नाम और नंबर दिखेगा.
4. फिर उसके ठीक नीचे Add Account का ऑप्शन शो होगा.How to Use two WhatsApp accounts in one phone Follow these simple steps - Tech news hindi - एक फोन में कैसे चलाएं दो WhatsApp अकाउंट, आज आप भी सीख लीजिए, गैजेट्स न्यूज
5. और एड अकाउंट पर क्लिक करके जैसे ही आपने पहले वाले नंबर को रजिस्टर्ड किया है, वैसे ही अब नए नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
6. WhatsApp का ये फीचर बहुत हद तक एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसा ही है. इन तीनों प्लेटफॉर्म पर आप कई सारे अकाउंट को ऐड या लॉगिन कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग अकाउंट में स्विच करके इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Operation Valentine: चिरंजीवी ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ के प्री-रिलीज़ कार्यक्रम में हुए उपस्थित, युवाओं से फिल्म देखने का किया आग्रह

Advertisement