नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का दौर जारी है और कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है। कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग तथा वांगलिन लोवांगडोंग पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। इसके अलावा नेशनल […]
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का दौर जारी है और कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है। कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग तथा वांगलिन लोवांगडोंग पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के मुत्चू मिथि तथा गोकर बसर भी भाजपा में शामिल हुए।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि माननीय कांग्रेस विधायकों – निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवांगडोंग और 2 एनपीपी विधायकों मुच्चू मिथि और गोकर बसर का बीजेपी में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इन चार विधायकों के भाजपा में आने के बाद अब पार्टी के पास सदन में कुल 53 विधायक हो जाएंगे। साथ ही 3 विधायक बाहर से समर्थन दे रहे हैं।
अरुणाचल प्रदेश के दो कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल, सीएम पेमा खांडू ने किया स्वागत.#ArunachalPradesh #PemaKhandu #Congress #BJP #InKhabar pic.twitter.com/xFc5PwsbpL
— InKhabar (@Inkhabar) February 26, 2024
सीएम ने आगे कहा कि उनका पार्टी में शामिल होना उनके माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों में विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व, जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ पर केंद्रित है, जिससे देश भर में सकारात्मक बदलाव आया है। उनके बीजेपी में शामिल होने से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों तथा अरुणाचल प्रदेश में हमारा आधार और मजबूत होगा।