Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Air Force: अब नई तकनीक और बेहतर रडार सिस्टम की जरूरत, जानें वायुसेना चीफ ने क्या कहा

Air Force: अब नई तकनीक और बेहतर रडार सिस्टम की जरूरत, जानें वायुसेना चीफ ने क्या कहा

नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार को पुणे में ‘एमएसएमई महाराष्ट्र डिफेंस एक्सपो’ का दौरा किया है. बता दें कि उन्होंने कहा है कि अब नई प्रौद्योगिकियों और उच्च गुणवत्ता वाली रडार प्रणालियों को अपनाने का समय अब आ गया है. साथ ही वायुसेना प्रमुख मार्शल ने कहा है कि […]

Advertisement
डिफेंस एक्सपो'
  • February 25, 2024 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार को पुणे में ‘एमएसएमई महाराष्ट्र डिफेंस एक्सपो’ का दौरा किया है. बता दें कि उन्होंने कहा है कि अब नई प्रौद्योगिकियों और उच्च गुणवत्ता वाली रडार प्रणालियों को अपनाने का समय अब आ गया है. साथ ही वायुसेना प्रमुख मार्शल ने कहा है कि वायुसेना जल्द ही लार्सन एंड टर्बो को एक डील पर हस्ताक्षर करने वाली है.Air Force Chief Vr Chaudhary Said Time To Move New Technology Better Radar  Maharashtra Msme Defence Expo Pune - Amar Ujala Hindi News Live - Air Force :'नई तकनीक और अच्छी गुणवत्ता वाले

एयर चीफ मार्शल ने कहा- हमे बेहतर रडार सिस्टम की जरूरत है

एयर चीफ मार्शल वीआर. चौधरी ने कहा है कि पूरे देश के लिए विमानन सुरक्षा सुनिश्चित करना वायु सेना की जिम्मेदारी है और वायु सेना की ये भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.”हमारे पास पुराने उपकरण और उच्च प्रदर्शन, लंबी दूरी के रडार हैं, लेकिन अब नई प्रौद्योगिकियों और गुणवत्ता वाले रडार सिस्टम की ओर बढ़ने का समय है।” हालांकि आने वाले दिनों में हम एलएंडटी के साथ एक समझौता करेंगे जो नई प्रौद्योगिकियों और बेहतर रडार सिस्टम के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा.

वायुसेना चुनौतियां और भी बढ़ी हैंFive Rafale jets reaching Ambala airbase tomorrow to be game changer for  Indian Air Force - भारतीय वायु सेना के लिए गेम चेंजर साबित होगा राफेल  लड़ाकू विमान, कल 5 जेट पहुंचेंगे

वीआर चौधरी ने कहा कि आज हमारे सामने चुनौतियां और भी बड़ी हैं. इनमें छोटे ड्रोन से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक के खतरे शामिल हैं. ऐसे में इन सभी खतरों के खिलाफ वायु रक्षा क्षमताओं को सुनिश्चित करना हमेशा मुश्किल होता है. बता दें किएयर डिफेंस बहुत महत्वपूर्ण हथियार प्रणालियों तक ही सीमित है और हम जल्द ही ऐसी 61 सिस्टम के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे. रूस की वायु सेना बिना किसी आसान समाधान के विमान के जीवनकाल को 'खत्म' कर रही  है - ब्रेकिंग डिफेंसइस रभारतीय वायुसेना के मेड इन इंडिया समर-2 और भारतीय वायु सेना की आकाश मिसाइल सिस्टम भी प्रदर्शित की जाएगी, डिफेंस एक्सपो 24 से 26 फरवरी तक पुणे में आयोजित किया जाएगा. डिफेंस एक्सपो में डीआरडीओ पिनाका मल्टी-बैरल मिसाइल लॉन्चर में इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न मिसाइलों का भी प्रदर्शन करेगा. हालांकि भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने भारतीय वायु सेना को एस्ट्रा BVRAAM मिसाइलों के पहले बैच की आपूर्ति की है.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी’ के रिलीज पर लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement