Advertisement

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते 8 फरवरी को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तराखंड पुलिस काफी वक्त से मलिक की तलाश कर रही थी. इस बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड पुलिस ने अब्दुल मलिक को धर दबोचा है. बनभूलपुरा में हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता […]

Advertisement
हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से दबोचा
  • February 24, 2024 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते 8 फरवरी को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तराखंड पुलिस काफी वक्त से मलिक की तलाश कर रही थी. इस बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड पुलिस ने अब्दुल मलिक को धर दबोचा है.

बनभूलपुरा में हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता है

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को बनाया गया था. इसके आधार पर ही पुलिस और प्रशासन कार्रवाई में जुटा है. मालूम हो कि बनभूलपुरा में जिस जगह पर नगर निगम व प्रशासन की टीम अतिक्रमण तोड़ने गई थी, वो अब्दुल मलिक के ही कब्जे में थी. उस वक्त हुई हिंसा और आगजनी में नगर निगम की करीब ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था.

नुकसान की भरपाई के लिए भेजा गया नोटिस

जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा में पथराव और हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए नगर निगम ने अब्दुल मलिक को नोटिस भी भेजा था. लेकिन मलिक की ओर से नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला. अब तहसील के जरिये नुकसान की भरपाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. तहसीलदार सचिन कुमार ने जावकारी दी कि वसूली की प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है. आरोपी को 7 दिन का नोटिस भेजा गया है. अगर जवाब नहीं मिला तो फिर अचल संपत्ति को कुरंक करने की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-

Haldwani: हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड मलिक और उसके बेटे की संपत्ति होगी कुर्क, मजिस्ट्रेटी जांच भी शुरू

Advertisement