Advertisement

Ujjain News: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर धोखाधड़ी, उज्जैन कमिश्नर के नाम से लिया फर्जी परमिशन

नई दिल्ली। उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर घोटाले का मामला सामने आया है. यहां भस्म आरती करने की अनुमति के बदले दिल्ली से आए तीन दर्शनार्थियों से छह हजार रुपए वसूले गए। यह मंजूरी उज्जैन विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई। मंदिर समिति […]

Advertisement
Ujjain News: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर धोखाधड़ी, उज्जैन कमिश्नर के नाम से लिया फर्जी परमिशन
  • February 24, 2024 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर घोटाले का मामला सामने आया है. यहां भस्म आरती करने की अनुमति के बदले दिल्ली से आए तीन दर्शनार्थियों से छह हजार रुपए वसूले गए। यह मंजूरी उज्जैन विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई। मंदिर समिति ने पूरे मामले की जांच करने का दावा किया है.

भस्म आरती के नाम पर घोटाला

श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर घोटाले के मामले यहीं खत्म नहीं होते। वहीं इस बार भस्म आरती की इजाजत देने के नाम पर दिल्ली के तीन श्रद्धालुओं से छह हजार रुपये वसूले गए. आश्चर्य की बात यह है कि इन श्रद्धालुओं की अनुमति उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के नाम पर दी गई थी। वर्तमान में उज्जैन के कमिश्नर स्वयं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं। बेखौफ बदमाशों ने उज्जैन के संभागायुक्त की ओर से भस्म आरती की अनुमति मांगते हुए तीन श्रद्धालुओं से छह हजार रुपये वसूल लिए।

पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के तीन श्रद्धालु आलोक कुमार, ध्रुव कुमार और दीपांशु शर्मा ने शुक्रवार सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. इसके लिए उन्होंने मंदिर से जुड़े पुजारी से भस्म आरती करने की इजाजत ली. भस्म आरती के लिए यह अनुमति सचिव,अध्यक्ष उज्जैन विकास प्राधिकरण के नाम से दी गई थी। भक्तों ने भस्म आरती दर्शन का भी आनंद लिया.

सूत्रों के मुताबिक, मंदिर परिसर में हुई घटना पर चर्चा के दौरान यह मामला सामने आया. किसी ने भी सार्वजनिक रूप से बात नहीं की क्योंकि पंडित पुजारी से जुड़े व्यक्ति से अनुमति मांगी गई थी। हालांकि, संभाग आयुक्त (विकास प्राधिकरण अध्यक्ष) की ओर से अनुमति प्राप्त होने के कारण, अमला भी सक्रिय हो गया। इधर पूरे मामले की जांच तब शुरू हुई जब कलेक्टर ने मामले पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों को तलब किया. इस बीच, महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति जांच के बाद मामले में शिकायत दर्ज कराने की बात कर रही है.

Advertisement