Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, अमित शाह और सीएम योगी पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक

यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, अमित शाह और सीएम योगी पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक

नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी के सियासी समीकरणों पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में राज्यसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव(Lok Sabha […]

Advertisement
BJP
  • February 24, 2024 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी के सियासी समीकरणों पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में राज्यसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024), मंत्रिमंडल विस्तार तथा आगामी एमएलसी चुनाव पर चर्चा संभव हैं।

लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी होने वाली हैं। प्रत्याशियों की सूची पर मंथन के लिहाज से यह बैठक अहम मानी जा रही है। बता दें कि भाजपा 2019 में हारी हुई 14 सीटों पर पहली लिस्ट जल्द ही जारी कर सकती है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के गठबंधन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी सभी समीकरणों पर चर्चा कर अलग-अलग सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने पर विचार विमर्श करेगी।

राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर भी होने वाले चुनाव में बीजेपी ने अपने 8 प्रत्याशियों को उतारा है। जिसमें भाजपा के 7 उम्मीदवार आसानी से जीत सकते हैं। वहीं आठवें प्रत्याशी के लिए बीजेपी की ओर से उतरे संजय सेठ दूसरे दल में सेंधमारी करने में जुटे हैं। यदि निर्दलीय भाजपा के साथ आ जाएं तो आसानी से राज्यसभा की 8 सीटों पर जीत मिल सकती है।

Advertisement