Advertisement

Google Gemini: पीएम मोदी पर एआई टूल की विवादास्पद टिप्पणी, आईटी मंत्री ने गूगल को दी चेतावनी

नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने गूगल को उसके एआई टूल जेमिनी पर कड़ी चेतावनी जारी की है. पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े एक सवाल पर जेमिनी के जवाब के आधार पर ये अलर्ट गूगल को भेजा गया है. राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार जेमिनी एआई टूल की प्रतिक्रिया आईटी […]

Advertisement
Google Gemini: पीएम मोदी पर एआई टूल की विवादास्पद टिप्पणी, आईटी मंत्री ने गूगल को दी चेतावनी
  • February 24, 2024 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने गूगल को उसके एआई टूल जेमिनी पर कड़ी चेतावनी जारी की है. पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े एक सवाल पर जेमिनी के जवाब के आधार पर ये अलर्ट गूगल को भेजा गया है. राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार जेमिनी एआई टूल की प्रतिक्रिया आईटी नियमों के साथ-साथ दंड संहिता के कई प्रावधानों का सीधा उल्लंघन है.Narendra Modi On AI Technology | डीपफेक पर नकेल कसने की तैयारी में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बताया मास्टर प्लान | Navabharat (नवभारत)

आईटी मंत्री ने गूगल को दी चेतावनी

बता दें कि एक यूजर ने गूगल के एआई चैट टूल जेमिनी से पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी फासीवादी हैं, तो इस सवाल का जवाब देते हुए जेमिनी ने कहा है कि ”नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हैं. उन पर ऐसी नीति लागू करने का आरोप लगाया गया है. Google की इस एक गलती ने खत्म कर दिया सबकुछ, कंपनी ने तुरंत ही बंद कर दिया  यह फीचरदरअसल कुछ विशेषज्ञों ने इसे फासीवादी कहा है, ये दावे अलग-अलग पहलुओं पर आधारित हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी की हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा भी शामिल है. हालांकि जेमिनी द्वारा मोदी को फासीवादी कहे जाने के बाद गूगल जेमिनी पर भी पक्षपात का आरोप लगा, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बारे में इसी सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है.IBN Now - India Breaking News

जेमिनी का ये जवाब एक्स पर पोस्ट किया गया था, और इस पोस्ट के जवाब में राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि ये आईटी अधिनियम (आईटी नियम) के मध्यवर्ती नियमों के नियम 3(1)(बी) का सीधा उल्लंघन है और कई नियमों का उल्लंघन है. सीआरपीसी के प्रावधान. उन्होंने गूगल इंडिया और गूगल एआई के अलावा आईटी मंत्रायल को भी टैग किया है.

Don 3: कियारा अपनी पहली एक्शन फिल्म को लेकर है उत्साहित, जानें अभिनेत्री ने क्या कहा

Advertisement