Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSP को साधने में फिर से जुटी कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- BJP को हराने के लिए साथ आएं मायावती

BSP को साधने में फिर से जुटी कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- BJP को हराने के लिए साथ आएं मायावती

लखनऊ: कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश बहुजन समाज पार्टी के INDI गठबंधन में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती विपक्षी गठबंधन के साथ आना चाहिए. बता दें कि आगामी आम चुनाव से पहले कांग्रेस सीट के लिहाज से देश […]

Advertisement
BSP को साधने में फिर से जुटी कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- BJP को हराने के लिए साथ आएं मायावती
  • February 24, 2024 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश बहुजन समाज पार्टी के INDI गठबंधन में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती विपक्षी गठबंधन के साथ आना चाहिए. बता दें कि आगामी आम चुनाव से पहले कांग्रेस सीट के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन को और मजबूत करना चाहती है.

सपा और कांग्रेस में हुआ सीट बंटवारा

मालूम हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में I.N.D.I गठबंधन में सीट बंटवारा हो गया है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बात बन गई है. राज्य में कांग्रेस पार्टी 17 जबकि सपा और अन्य 63 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार शाम को संयुक्त प्रेस वार्ता कर सीट शेयरिंग का ऐलान किया है.

आज देश बहुत उम्मीद लगाए बैठा है

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का आभार व्यक्त करता हूं. सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर पूरा देश बहुत उम्मीद लगाए बैठा है. इस दौरान कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि प्रियंका गांधी जी ने इस गठबंधन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.

यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा में होगी बड़ी टूट… सभी 10 सांसद छोड़ सकते हैं पार्टी

Advertisement