काम की बात: रलवे का ऑनलाइन टिकट चाहिए तो पहले लगेगी IRCTC आईडी, जानें बनाने का तरीका

नई दिल्ली: पूरे भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, और बहुत से लोग ऑनलाइन टिकट लेकर यात्रा करते हैं, जबकि अन्य लोग बॉक्स ऑफिस पर टिकट खरीदते हैं, और अगर आपको भी काउंटर से टिकट लेने में परेशानी हो रही है तो आप आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. […]

Advertisement
काम की बात: रलवे का ऑनलाइन टिकट चाहिए तो पहले लगेगी IRCTC आईडी, जानें बनाने का तरीका

Shiwani Mishra

  • February 24, 2024 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: पूरे भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, और बहुत से लोग ऑनलाइन टिकट लेकर यात्रा करते हैं, जबकि अन्य लोग बॉक्स ऑफिस पर टिकट खरीदते हैं, और अगर आपको भी काउंटर से टिकट लेने में परेशानी हो रही है तो आप आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. साथ ही इसके लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी पर एक अकाउंट बनाना होगा, तो आइए आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने का सही तरीका …..रेलवे काउंटर पर क्यों जाना जब मोबाइल से हो जाए काम, बस एक SMS से बुक करें  ट्रेन का टिकट | how to book train ticket by SMS step by step process

ऐसे बनाएं IRCTC का अकाउंट

1. सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और इनडिविजुअल चुनें.

2. और आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा और उसमें यूजर नेम डालें, और अपनी आईडी बना ले.

3. इसके बाद फिर उसमें पासवर्ड डालें (पासवर्ड खुद ही बनाना है, और ईमेल का पासवर्ड बिलकुल भी ना डालें) और फिर पासवर्ड कंफर्म भी करें,

4. अब सिक्योरिटी क्वेश्चन डालें, इसके लिए आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे, और फिर सिक्योरिटी क्वेश्चन का जवाब डालें और भाषा का खुद चयन करें.How to book unreserved train tickets online with mobile app uts train ki  general tickests online kaise book kren । ऑनलाइन बुक कर सकते हैं ट्रेन की  जनरल टिकट, काउंटर की लंबी

5. इसके बाद अब आप अपना पर्सनल डीटेल में अपना पूरा नाम डालें, और यहां वही नाम दें जो आधार कार्ड में है.

6 . इसके बाद आप अपनी जन्म तारीख, व्यवसाय, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और घर का पता जैसी जरुरी जानकारी दे.

7 . इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और फिर आपका अकाउंट बन जाएगा.

8 . इसके दौरान आप यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा www.irctc.co.in और रेल कनेक्ट एप में लॉगिन करके टिकट बुक जरूर कर सकेंगे.

Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर सुख-समृद्धि और सफलता पाने के लिए ये उपाय करें

Advertisement