Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Legislative Council voting: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर 21 मार्च को होगा मतदान

Bihar Legislative Council voting: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर 21 मार्च को होगा मतदान

पटनाः बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इसको लेकर चार मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को 11 मार्च तक नामांकन दाखिल करना होगा, जबकि 14 मार्च तक नामांकन वापस करने की तारीख तय की गई है. वहीं 21 मार्च को चुनाव […]

Advertisement
Bihar Legislative Council voting: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर 21 मार्च को होगा मतदान
  • February 23, 2024 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटनाः बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इसको लेकर चार मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को 11 मार्च तक नामांकन दाखिल करना होगा, जबकि 14 मार्च तक नामांकन वापस करने की तारीख तय की गई है. वहीं 21 मार्च को चुनाव होगा और परिणाम घोषित उसी दिन ही कर दिया जाएगा।

बिहार विधान परिषद के जिन 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, उसमें सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता संजय पासवान, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, मंगल पांडेय, विप के उप सभापति रामचंद्र पूर्वे, खालिद अनवर और रामेश्वर महतो शामिल हैं।

जानकारों के अनुसार इसमें एक उम्मीदवार की जीत के लिए 22 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी. जिनमें बीजेपी आसानी से 3 सीटें जीत लेगी, जबकि जेडीयू के खाते में 2 जाएगी. वहीं छठे सदस्य के लिए अतिरिक्त मत एकत्रित करने होंगे. वहीं विपक्षी राजद के पास 79, कांग्रेस के 19 माले-11, दोनों वाम दल के चार विधायक हैं जबकि एआईएमआईएम के एक विधायक हैं।

Pawan Singh-Jyoti: टूटने से बचा पवन सिंह और ज्योति का रिश्ता, फैंस संग साझा की खुशखबरी

Advertisement