Advertisement

Virat Kohli के पापा बनने पर सचिन तेंदुलकर ने भेजा खास संदेश, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पापा बने हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। भारतीय क्रिकेटर ने मंगलवार (20 फरवरी) को सोशल मीडिया के माध्यम से बेटे के जन्म की जानकारी दी। इसके बाद विराट कोहली को बधाई देने वालों का […]

Advertisement
Virat Kohli के पापा बनने पर सचिन तेंदुलकर ने भेजा खास संदेश, जानें क्या कहा?
  • February 21, 2024 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पापा बने हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। भारतीय क्रिकेटर ने मंगलवार (20 फरवरी) को सोशल मीडिया के माध्यम से बेटे के जन्म की जानकारी दी। इसके बाद विराट कोहली को बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसी क्रम में ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में विराट और अनुष्का को बधाई दी है।

सचिन का खास संदेश

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आपके खूबसूरत परिवार में एक अनमोल सदस्य अकाय के आने पर विराट कोहली तथा अनुष्का शर्मा को बधाई! उन्होंने आगे लिखा कि जैसे उसका नाम कमरे को रोशन करता है, वैसे ही वो आपकी दुनिया को अंतहीन खुशी और हंसी से भर दे। यहां उन रोमांचों और यादों के बारे में बताया गया है जिनको आप हमेशा संजोकर रखेंगे। उन्होंने लिखा, दुनिया में आपका स्वागत है, लिटिल चैम्प!

बता दें कि विराट कोहली तथा अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि बहुत खुशी और हमारे प्यार से भरे दिलों के साथ, हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेबी बॉय ‘अकाय’ और वामिका के छोटे भाई का स्वागत किया।

Advertisement