Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सीएम केजरीवाल का बड़ा संकेत, कहा-जो लोग देश को बचाना चाहते हैं वो इंडिया गठबंधन के साथ आएं

सीएम केजरीवाल का बड़ा संकेत, कहा-जो लोग देश को बचाना चाहते हैं वो इंडिया गठबंधन के साथ आएं

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के फैसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने कहा है कि ये पहली बार भारत के इतिहास में हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं और ये इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है. ये पूरे देश और जनता की जीत है. […]

Advertisement
Arvind Kejriwal
  • February 20, 2024 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के फैसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने कहा है कि ये पहली बार भारत के इतिहास में हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं और ये इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है. ये पूरे देश और जनता की जीत है. वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों ने 36 वोट में से 8 वोट चोरी कर लिए. कैमरा के सामने आज सबूत आ गए और भाजपा वाले पकड़े गए. जनतंत्र को जिस तरह से कुचला जा रहा है ऐसे में सुप्रीम को का ये फैसला बहुत मायने रखता है. जनतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन की पहली जीत है।

भाजपा के 370 सीटों वाले दावे पर उठाया सवाल

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं चंडीगढ़ की जनता और इंडिया गठबंधन से जुड़ी सभी पार्टियों को बधाई देता हूं. ये तो सिर्फ छोटा चुनाव था, लेकिन कुछ ही समय में देश में बड़ा चुनाव होने वाला है. जरा सोचिए उसमें कितनी बड़ी चोरी करेंगे. अब तक सबूत सामने नहीं आया था, लेकिन आज सबूत सामने है. इनकी किस्मत बहुत खराब थी कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सीसीटीवी कैमरे लगे थे और ये पकड़े गए. आज भाजपा किस तरह से कह रही है कि चुनव में 370 सीटें आ रही है और कहां से इतना विश्वास आ रहा है? जरा सोचिए इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ है. ये चुनाव जीतते नहीं बल्कि चुनाव चोरी करते हैं।

हराया जा सकता है बीजेपी को

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को हराया जा सकता है, उन्होंने कहा कि जो लोग देश को बचाना चाहते हैं वो इंडिया गठबंधन के साथ आएं. ये पहले वोटर लिस्ट गड़बड़ कर देते थे, लेकिन अब ईवीएम में भी गड़बड़ी के आरोप लगते हैं. सरकार ने उस पर कुछ नहीं किया. अगर कुछ नही होता तो ये ईडी पीछे छोड़ देते हैं।

Sandeshkhali: संदेशखाली पहुंचे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, पीड़ितों से की मुलाकात

Advertisement