Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल की शुरूआत संभव, सारे मुकाबलें देश में ही खेले जाएंगे

IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल की शुरूआत संभव, सारे मुकाबलें देश में ही खेले जाएंगे

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बावजूद पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। चुनाव अप्रैल और मई में होने की उम्मीद है और यही मुख्य कारण है कि […]

Advertisement
IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल की शुरूआत संभव, सारे मुकाबलें देश में ही खेले जाएंगे
  • February 20, 2024 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बावजूद पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। चुनाव अप्रैल और मई में होने की उम्मीद है और यही मुख्य कारण है कि आईपीएल के 17वें सीजन के कार्यक्रम को अभी तक जारी नहीं किया गया है। धूमल ने कहा कि शुरुआत में सिर्फ पहले 15 दिनों के मुकाबले के कार्यक्रम जारी किए जाएंगे। बाकी मैचों की सूची आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद की जाएगी।

2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था

बता दें कि 2009 में ही आईपीएल का पूरा सीजन दक्षिण अफ्रीका खेला गया था। जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मैच यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट का पूरा मैच खेला गया था। यह जानते हुए कि टी20 विश्व कप आईपीएल के खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही शुरू हो जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है।

अमेरिका और वेस्टइंडीज मे खेला जाएगा विश्व कप

बता दें कि इस बार टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत विश्व कप में अपना पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा, जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगी। बता दें कि आईपीएल का पहला मैच पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेला जाता है। ऐसे में इस सीजन का पहला मुकाबला 2023 आईपीएल की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

 

Advertisement