Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी ने रायबरेली सीट पर किया बड़ा दावा, बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर बड़ा दावा किया है. स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि कांग्रेस ने रायबरेली लोकसभा सीट को छोड़ दी है. यह दावा उन्होंने ऐसे वक्त में किया है जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमेठी और रायबरेली की तरफ […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी ने रायबरेली सीट पर किया बड़ा दावा, बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें

Deonandan Mandal

  • February 19, 2024 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर बड़ा दावा किया है. स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि कांग्रेस ने रायबरेली लोकसभा सीट को छोड़ दी है. यह दावा उन्होंने ऐसे वक्त में किया है जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमेठी और रायबरेली की तरफ बढ़ रही है. स्मृति ईरानी के इस दावे से कांग्रेस असहज हो गई है. अजय राय जहां एक तरफ लगातार यह कह रहे हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य ही रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी को सत्ता का केंद्र जो लोग मानते थे, वे लोग गाजे-बाजे के साथ आए, लेकिन अमेठी के लोग उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे, जिसके बाद उन्हें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ से लोग लाने पड़े. लोग अभी तक यह नहीं भूले है कि यही लोगों ने अमेठी के बारे में कहा था कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है, तब से लेकर अब तक लोग के बीच काफी आक्रोश हैं. अब माहौल ऐसा है कि रायबरेली सीट भी गांधी परिवार ने छोड़ दी।

अमेठी और रायबरेली दोनों सीट जीतेंगे हम

वहीं भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की सड़कें ये साबित करती हैं कि राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूरी तरीके से असफल है. राहुल गांधी ने अमेठी को छोड़ा तो अमेठी ने उसे छोड़ दिया. स्मृति ईरानी ने इंडिया अलायंस पर कहा कि ये गठबंधन कहीं बचा भी है जो अपनी सीट बिना सहारे के नहीं जीत सकता वो क्या किसी का सहारा बनेगा? स्मृति ईरानी ने कहा कि हम रायबरेली और अमेठी दोनों जीतेंगे।

‘..सुप्रीम कोर्ट कहता श्रीकृष्ण ने भ्रष्टाचार किया’, इशारों-इशारों में इलेक्टोरल बॉन्ड पर बैन को लेकर बोले पीएम मोदी

Advertisement