Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ: पुराने सिक्के के बदले 53 लाख का लालच देकर 8 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ: पुराने सिक्के के बदले 53 लाख का लालच देकर 8 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: कोंडागांव जिले के केशकाल में एक ग्रामीण से 8 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी युवक के झांसे में आकर ग्रामीण ने अलग-अलग बैंक खाते में 8 लाख […]

Advertisement
chhattisgarh fraud news
  • February 19, 2024 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रायपुर: कोंडागांव जिले के केशकाल में एक ग्रामीण से 8 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी युवक के झांसे में आकर ग्रामीण ने अलग-अलग बैंक खाते में 8 लाख 50 हजार रुपये जमा करवा दिए. इसके बाद और पैसे की डिमांड करने पर ग्रामीण ने ठगी की महसूस करते हुए पुलिस को इसकी जानकारी थी. वहीं पुलिस ने राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी युवक ने झांसा देकर 8 लाख रुपये की ठगी की

कोंडागांव के एडिशनल एसपी दौलत राम के मुताबिक केशकाल विकासखंड के इरागांव के रहने वाले बलिराम कोर्राम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पुराने सिक्के के कलेक्शन उसके पास रखे हुए हैं. वहीं राजस्थान निवासी मौसम ने इन सिक्कों के बदले उन्हें 53 लाख रुपए देने का लालच दिया, लेकिन इसके लिए कुछ रकम जमा करने का झांसा दिया. जिसके बाद आरोपी युवक ने बलिराम से अलग अलग बैंक खाते में रकम डलवाकर 8 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली।

इस रकम को आरोपी की तरफ से यूपीआई के जरिए भी डलवाया गया. इसके बाद और पैसे की डिमांड करने पर बलिराम कोर्राम ने ठगी महसूस करते हुए केशकाल थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. साथ ही बलिराम की रिपोर्ट पर इस मामले में पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी और साइबर सेल टीम की सहायता से रकम डलवाए गए सभी खातों की जांच की. जिसके बाद आरोपियो की जांच के लिए एक टीम गठित कर राजस्थान रवाना किया गया. इसके बाद संभावित ठिकानों पर लगातार चार दिनों तक छापेमारी की और राजस्थान के लोकल पुलिस की सहायता से उनके ठिकाने की घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल किया है।

‘..सुप्रीम कोर्ट कहता श्रीकृष्ण ने भ्रष्टाचार किया’, इशारों-इशारों में इलेक्टोरल बॉन्ड पर बैन को लेकर बोले पीएम मोदी

Advertisement