Maruti Suzuki Fronx: इस महीने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर शानदार डिस्काउंट, ऐसे ले सकते हैं पूरा लाभ

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी डीलरशिप इस महीने नेक्सा और एरिना रेंज के कई चुनिंदा मॉडलों पर काफी भारी मात्रा में डिस्काउंट दे रहे हैं। दरअसल, इन डिस्काउंट बेनिफिट्स के तहत ग्राहक एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इतना है डिस्काउंट जानकारी दे दें कि इस डिस्काउंट ऑफर के तहत […]

Advertisement
Maruti Suzuki Fronx: इस महीने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर शानदार डिस्काउंट, ऐसे ले सकते हैं पूरा लाभ

Janhvi Srivastav

  • February 19, 2024 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी डीलरशिप इस महीने नेक्सा और एरिना रेंज के कई चुनिंदा मॉडलों पर काफी भारी मात्रा में डिस्काउंट दे रहे हैं। दरअसल, इन डिस्काउंट बेनिफिट्स के तहत ग्राहक एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

इतना है डिस्काउंट

जानकारी दे दें कि इस डिस्काउंट ऑफर के तहत मारुति फ्रोंक्स(Maruti Suzuki Fronx) ने अपने टर्बो-पेट्रोल रूप में करीब 60,000 रुपये तक की कैश डिस्काउंट और साथ ही 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है। वहीं, फरवरी 2024 में इसके NA पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले वेरिएंट्स के साथ कोई डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है। इस दौरान यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है, अगर आप इससे चूक गए, तो फिर आपको इस महीने की शुरुआत में मारुति फ्रोंक्स की कीमतों में की गई 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ इसे खरीदना पड़ेगा।

पावरट्रेन

बता दें कि मारुति फ्रोंक्स कंपनी की बलेनो पर बेस्ड एक कूप एसयूवी है, जिसको कि दो पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। वहीं, इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, एनए पेट्रोल इंजन और एक 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन, तीन-सिलेंडर शामिल है। यह इंजन लगभग 89bhp पॉवर और 113Nm टॉर्क, वहीं, टर्बो इंजन 99bhp पॉवर और 148Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में एएमटी, 5-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल हैं।

फीचर्स

इसके बेहतरीन फीचर्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। इन सब के अलावा फ्रोंक्स में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एक 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस मिलता है।

इससे है मुकाबला

इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर और टाटा पंच जैसी कारों(Maruti Suzuki Fronx) से होता है। इन दोनों में ही एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके अलावा दोनों में मैनुअल के साथ एएमटी का ऑप्शन मिलता है। दरअसल, ये दोनों कारें सीएनजी के विकल्प के साथ भी उपलब्ध है और हुंडई एक्सटर और टाटा पंच दोनों की एक्स शोरूम कीमतें 6 लाख रुपये से शुरू होती हैं।

ये भी पढे़ं-  महज 7 रुपये की करें बचत, हर महीने 5 हजार रुपये की मिलेगी पेंशन

Advertisement