Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Tech Tips: यहां जानें सरल भाषा में WhatsApp पर फोटो और वीडियो कैसे करें एडिट

Tech Tips: यहां जानें सरल भाषा में WhatsApp पर फोटो और वीडियो कैसे करें एडिट

नई दिल्ली: आज के समय में इस दुनिया का सबसे बड़ा मल्टीमीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. बता दें कि आप और हम व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो और अन्य तरह की फाइल साझा करते हैं. कई बार आपको व्हाट्सएप पर कोई फोटो और वीडियो एडिट करके भेजने की जरूरत होती है, लेकिन डेटा लॉस के कारण […]

Advertisement
Tech Tips: यहां जानें सरल भाषा में WhatsApp पर फोटो और वीडियो कैसे करें एडिट
  • February 19, 2024 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: आज के समय में इस दुनिया का सबसे बड़ा मल्टीमीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. बता दें कि आप और हम व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो और अन्य तरह की फाइल साझा करते हैं. कई बार आपको व्हाट्सएप पर कोई फोटो और वीडियो एडिट करके भेजने की जरूरत होती है, लेकिन डेटा लॉस के कारण आप उसे एडिट नहीं कर पाते, तो अब आप व्हाट्सएप पर वीडियो और फोटो ट्रिम कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इसे टैग, टेक्स्ट और फ़िल्टर का उपयोग करके भी एडिट कर सकते हैं. तो आइए WhatsApp पर फोटो और वीडियो एडिट करने का सही तरीका जाने…….

WhatsApp पर फोटो और वीडियो एडिट करने का सही तरीका

Whatsapp update: गलती से डिलीट हो गया मैसेज? Whatsapp के इस नए फीचर से  तुरंत होगा रिकवर

WhatsApp

1. सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करें और उसके नीचे की दिख रहे + के आइकन पर टच करें.

2. इसके दौरान उस फोटो और वीडियो को चुनें जिसको एडिट करना है.

3. फिर इसके ऊपर दिख रहे HD के ऑप्शन पर क्लिक करिए.

4. इसके बाद अगर आप वीडियो के किसी खास तरह से क्रॉप करना चाहते हैं तो एचडी वाले बटन के बगल में क्रॉप का आइकन दिखेगा.

5. उस पर टच करके आप फोटो और वीडियो को एडिट कर सकेंगे और उसको रोटेट भी कर सकते है आप

6. अगर आप किसी भी फोटो और वीडियो में फिल्टर एड करना चाहते हैं, तो फोटो और वीडियो को ऊपर की ओर स्वैप करें.

7. उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, फिर उनमें से किसी एक पर आप क्लिक करें.

8. अगर आप स्टीकर एड करना चाहते हैं तो फोटो और वीडियो को ऊपर की ओर स्वैप करके और फिर क्रॉप के बगल वाले स्टीकर के आइकन पर क्लिक करके आप स्टीकर भी एड कर सकते हैं.

9. इसी तरह आप इस पर इमोजी भी एड कर सकते हैं.

अलर्ट: Google ने इन 18 ऐप्स को प्ले स्टोर से किया डिलीट ,आप भी इन्हें अपने फ़ोन से तुरंत हटाए

Advertisement