Samvad App: जल्द ही लॉन्च होगा मैसेजिंग ऐप देसी संवाद, DRDO से मिली हरी झंडी

नई दिल्ली: देसी मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप संवाद 2021 में सुर्खियों में था. इस बीच इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिली इस जानकारी में कहा गया है कि भारत में व्हाट्सएप जैसे 2 मैसेजिंग ऐप का बीटा परीक्षण भी किया जा रहा है, और इनमें से एक ऐप का नाम संवाद, तो दूसरे एप का […]

Advertisement
Samvad App: जल्द ही लॉन्च होगा मैसेजिंग ऐप देसी संवाद, DRDO से मिली हरी झंडी

Shiwani Mishra

  • February 19, 2024 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: देसी मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप संवाद 2021 में सुर्खियों में था. इस बीच इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिली इस जानकारी में कहा गया है कि भारत में व्हाट्सएप जैसे 2 मैसेजिंग ऐप का बीटा परीक्षण भी किया जा रहा है, और इनमें से एक ऐप का नाम संवाद, तो दूसरे एप का नाम Sandes था. बता दें कि अब इस संवाद को लेकर बताया गया है कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने संवाद ऐप को हरी झंडी दे दी है.

डीआरडीओ ने एक ट्वीट में ऐप सिक्योरिटी के बारे में बताया

Samvad App | Latest Bengali Tech News, Tecnology News in Bangla - Techgup

ऐप सिक्योरिटी

डीआरडीओ ने एक ट्वीट में कहा कि संवाद ऐप सिक्योरिटी टेस्ट में पास हो गया है. ये एप्लिकेशन CDOT द्वारा बनाया गया था. बता दें कि डीआरडीओ ने अपनी पोस्ट में कहा है कि “CDoT द्वारा विकसित संवाद ऐप ने डीआरडीओ सुरक्षा परीक्षण और ट्रस्ट एश्योरेंस लेवल (टीएएल) 4 पास कर लिया है” और ये ऐप एंड्रॉइड और ये IOS डिवाइस पर एंड-टू-एंड सुरक्षा के साथ वॉयस और टेक्स्ट मैसेजिंग भी प्रदान करता है.

CDoT इस्तेमाल कर सकते हैं

अगर आप चाहें तो इस संवाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको CDoT वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा, और इसके लिए आपको अपना नाम, फोन नंबर और ओटीपी चाहिए होगी. बता दें कि वर्तमान में जनता के लिए खुला नहीं है, लेकिन एक बार रिलीज़ होने के बाद ये व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे कई इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप से प्रतिस्पर्धा करेगा.

Pushya Nakshtra : इस 22 फरवरी को है गुरु पुष्य नक्षत्र, जानें इसका महत्व ,शुभ समय और नियम

Advertisement