Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SRK: किंग खान का ‘भोली सी सूरत’ गाना गुनगुनाते नज़र आए जॉन सीना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ WWE स्टार का वीडियो

SRK: किंग खान का ‘भोली सी सूरत’ गाना गुनगुनाते नज़र आए जॉन सीना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ WWE स्टार का वीडियो

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान के फैंस दुनिया के हर कोने में शामिल हैं. सुपरस्टार ने अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन व्यक्तित्व की बदौलत लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि मशहूर सितारें भी शाहरुख की दीवानी हैं. बता दें कि कई मौकों पर दिग्गजों को किंग खान की तारीफ […]

Advertisement
अभिनेता शाहरुख खान
  • February 19, 2024 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान के फैंस दुनिया के हर कोने में शामिल हैं. सुपरस्टार ने अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन व्यक्तित्व की बदौलत लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि मशहूर सितारें भी शाहरुख की दीवानी हैं. बता दें कि कई मौकों पर दिग्गजों को किंग खान की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है. इस लिस्ट में एक नाम WWE चैंपियन जॉन सीना का है. जॉन को हमेशा बॉलीवुड के बादशाह की तारीफ करते देखा गया है. अब उन्होंने किंग खान का मशहूर गाना गाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो गया है.

वायरल हुआ WWE स्टार का वीडियो

भोली सी सूरत, आंखों में...शाहरुख खान के मुरीद हुए जॉन सीना, गाने लगे उनका  ये गाना | John Cena Sing Shah Rukh Khan Song Bholi Si Surat video goes viral  | TV9

WWE सुपरस्टार जॉन सीना भी शामिल

किंग खान का स्टारडम महज़ भारत में ही नहीं बल्कि सीमा पार तक है. इनमें WWE सुपरस्टार जॉन सीना भी शामिल हैं, जिनके हालिया वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और वो बॉलीवुड क्लासिक ‘दिल तो पागल है’ से शाहरुख खान का लोकप्रिय गाना ‘भोली सी सूरत’ गाती नजर आए. इस वीडियो को अभिनेता शाहरुख खान के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

वीडियो में जॉन सीना को गाना गाते हैं. इस वायरल क्लिप को देखने वाले फैंस काफी खुश हैं. कमेंट सेक्शन दिल और आग इमोजी से भरा है. ‘भोली सी सूरत’ गाने को उदित नारायण और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है, और ये गाना रिलीज होने के दशकों बाद भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. साथ ही फिल्म दिल तो पागल है में प्यार और दोस्ती की एक अद्भुत कहानी देखने को मिली थी, और इसने फिल्मफेयर समेत कई पुरस्कार जीते हैं.

पीएम मोदी आज करेंगे कल्कि धाम का शिलान्यास, देखें पूरा कार्यक्रम

Advertisement