नई दिल्ली/संभल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के संभल जिले के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी संभल के ऐचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर, प्रधानमंत्री मोदी श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण तथा सभा को संबोधित भी करेंगे। सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद श्री […]
नई दिल्ली/संभल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के संभल जिले के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी संभल के ऐचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर, प्रधानमंत्री मोदी श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण तथा सभा को संबोधित भी करेंगे।
श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई संत, धार्मिक नेता तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। सोमवार को संभल के ऐचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम में पीएम मोदी का हैलीकॉप्टर लैंड करेगा।
एक घंटे तक पीएम मोदी धाम परिसर में मौजूद रहेंगे। हेलीपैड पर ही सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कई दिग्गज संत व महात्मा के साथ ही राजनीतिक दलों के लोग भी मौजूद रहेंगे। 10:25 पर प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर धाम के हेलीपैड पर लैंड करेगा। हेलीपैड पर ही चार मिनट तक उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ, जनपद के उच्चाधिकारी और कल्कि पीठ के कुछ संत करेंगे।