Advertisement

Kamal Nath को लेकर सस्पेंस खत्म! अचानक नहीं लिया फैसला, जानें कारण

नई दिल्ली/भोपाल। मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्‍गज कांग्रेस नेता कमलनाथ(Kamal Nath) को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ ने अपना फैसला सुना दिया है तथा एक- दो दिन में वे स्‍वयं ही इसका […]

Advertisement
Kamal Nath को लेकर सस्पेंस खत्म! अचानक नहीं लिया फैसला, जानें कारण
  • February 18, 2024 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली/भोपाल। मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्‍गज कांग्रेस नेता कमलनाथ(Kamal Nath) को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ ने अपना फैसला सुना दिया है तथा एक- दो दिन में वे स्‍वयं ही इसका एलान करेंगे। इसके पहले न तो कमलनाथ और ना ही उनका कोई समर्थक अभी राज खोलेगा। खबरों के मुताबिक, यह राजनीतिक घटनाक्रम कुछ महीनों से चल रहा है, जो अब निष्कर्ष पर पहुंचा है। इसको लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी और कई बातों और मुद्दों पर आपसी सहमति बनने में समय भी लगा।

आलाकमान से नाराज

एक मीडिया रिपोर्ट में कांग्रेस और कमलनाथ के खास सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ये बहुत अहम और संवेदनशील फैसला होगा, इसलिए अभी कोई बात नहीं कही जाएगी, लेकिन एक-दो दिन में कमलनाथ खुद ही इन चर्चाओं पर अपनी बात रखेंगे। उन्‍होंने बताया कि मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ से कई बड़े नेता पार्टी से नाराज हैं और वे भी कमलनाथ की तरह ही चुप हैं, लेकिन जल्‍द ही वे लोग भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं। एमपी, छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस के कई नेता पार्टी नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे बार-बार कहने के बाद भी पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं ने गलत मुद्दे उठाए जिस वजह से करारी हार हुई।

आंतरिक रिपोर्ट में खुलासा

खबरों के मुताबिक, कांग्रेस की आंतरिक रिपोर्ट में कई अहम बातों का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि विधानसभा चुनाव में जातियों को लेकर अभियान दोषपूर्ण रहा। इससे पहले चर्चा चल रही थी कि कथित तौर पर कमलनाथ इस बात से नाराज हैं कि कांग्रेस द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए ग्वालियर-चंबल के राजनेता अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाने से पहले पार्टी नेतृत्व ने उनसे सलाह नहीं ली थी।

Advertisement