लखनऊ: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी के अनोखे अंदाज की चर्चा देशभर में की जा रही है. आज सुबह समर्थकों के भारी हुजूम के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गोलगड्डा से शुरू होकर मैदागिन चौराहे पहुंचा. इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. वहीं […]
लखनऊ: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी के अनोखे अंदाज की चर्चा देशभर में की जा रही है. आज सुबह समर्थकों के भारी हुजूम के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गोलगड्डा से शुरू होकर मैदागिन चौराहे पहुंचा. इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक इस दौरान राहुल गांधी का हौसला अफजाई कर रहे थे. इसी बीच मैदागिन चौराहे से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा हौसले के साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंची।
इस दौरान बॉक्सिंग किट पहने एक युवक ने चौक के पास राहुल गांधी को हाथ दिखाते हुए मिलने का इशारा किया. जिसके बाद राहुल गांधी ने उस युवक को अपने पास बुलाकर ऑटोग्राफ दिया और फोटो भी उसके साथ खिंचवाया. इसके बाद राहुल गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने दर्शन पूजन किया. दर्शन पूजन के बाद जैसे ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बांस फाटक से गोदौलिया मार्ग की ओर आगे बढ़े तो स्थानीय दुकानदार की ओर से मशहूर मिठाई मलइयो खाने के लिए राहुल गांधी को पूछा, तभी राहुल गांधी ने अपना काफिला से नीचे उतरकर बनारसी मलइयो का भी स्वाद लिया।
राहुल गांधी ने अपना काफिला रोककर बनारस मलइयो खाया और खाने के बाद उन्होंने मलइयो की तारीफ भी की. इस दौरान राहुल गांधी युवक के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. इसके बाद राहुल गांधी गोदौलिया मार्ग की ओर बढ़े, जहां राहुल गांधी ने मौजूद अपने समर्थकों को संबोधित किया।
Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा