मुंबई 26/11 का मास्टरमाइंड और आतंकी सरगना हाफिज सईद आईएसआई के साथ मिलकर भारत में आंतकी हमले की साज़िश रच रहा है. हाफिज लश्कर कमांडर अबू कासिम के मारे जाने से बौखलाया हुआ है.
नई दिल्ली. मुंबई 26/11 का मास्टरमाइंड और आतंकी सरगना हाफिज सईद आईएसआई के साथ मिलकर भारत में आंतकी हमले की साज़िश रच रहा है. हाफिज लश्कर कमांडर अबू कासिम के मारे जाने से बौखलाया हुआ है.
खूफिया सुत्रों से खबर मिली है कि हाफिज भारत से बदला लेने की फिराक में है. इस मिशन के लिए हाफिज सईद ने 15 से 20 लश्कर के आतंकियों को पीओके में आधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग दी है.
हमला करने के लिए आतंकियों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप में लश्कर के कमांडर इरफ़ान टंडेवाला के नेतृत्व में करीब 9 आतंकियों को पाकिस्तान के चपरार एरिया में घुसपैठ के लिए पिछले 15 दिन से रखा गया है.
दूसरे ग्रुप में लश्कर के कमांडर अबू शौकत के नेतृत्व में 4 से 5 लश्कर के आतंकियों को पकिस्तान के शाही पोस्ट में रखा गया है.
तीसरा ग्रुप लश्कर के कमांडर सुलेमान के नेतृत्व में पकिस्तान के P.V भीखा सेक्टर में मौजूद है. सभी आतंकियों को जीपीएस दूरबीनों और आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है. ये आतंकी किसी भी समय भारत में घुसकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.