Advertisement

राजस्थान: लोकसभा चुनाव में कोटा के इतने लाख मतदाता करेंगे वोटिंग

जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले कोटा में इस बार अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार कोटा जिले के करीब 14 लाख 75230 मतदाता वोटिंग करेंगे. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद जिले के करीब 16233 नए मतदाता शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि राज्य में दो […]

Advertisement
राजस्थान: लोकसभा चुनाव में कोटा के इतने लाख मतदाता करेंगे वोटिंग
  • February 15, 2024 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले कोटा में इस बार अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार कोटा जिले के करीब 14 लाख 75230 मतदाता वोटिंग करेंगे. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद जिले के करीब 16233 नए मतदाता शामिल हुए हैं।

आपको बता दें कि राज्य में दो महीने पहले ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और इस दौरान भी नए मतदाता जुड़े थे. वहीं आचार संहिता 9 अक्टूबर को लागू हो गई थी, आचार संहिता से पहले जिले की मतदाता लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें कुल 14 लाख 58 हजार 997 मतदाता शामिल थे, वहीं फिर से नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान चला जिसमें 16233 नए मतदाता शामिल हुए हैं।

कोटा दक्षिण में अधिक मतदाता

जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक कोटा जिले की 6 विधानसभाओं में से कोटा दक्षिण, लाडपुरा और ग्रामीण की एक विधानसभा रामगंज मंडी में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. अगर कोटा दक्षिण की बात करें तो यहां कुल मतदाता 2 लाख 44 हजार 959 शामिल थे. उनमें पुरुष की संख्या 1 लाख 25 हजार 147 एवं महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 19 हजार 692 थी, वहीं यह संख्या बढ़कर अब कुल 2 लाख 49 हजार 266 हो गई है जिसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 27 हजार 69 है, जबकि महिलाओं की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 197 हो गई है. वहीं लाडपुरा विधानसभा की बात करें तो पहले कुल 2 लाख 90 हजार 305 मतदाता थे, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 49 हजार 538 शामिल थे, जबकि महिलाओं की संख्या 1 लाख 40 हजार 597 थी।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा

Advertisement