‘AIRLIFT’ के बाद ‘रूस्तम’ में भी अलग किरदार निभाएंगे ‘खिलाड़ी कुमार’

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार अगले साल AIRLIFT के बाद स्वतंत्रा दिवस पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘रूस्तम’ में भी अलग किरदार में नज़र आएंगे.

Advertisement
‘AIRLIFT’ के बाद ‘रूस्तम’ में भी अलग किरदार निभाएंगे ‘खिलाड़ी कुमार’

Admin

  • November 20, 2015 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार अगले साल AIRLIFT के बाद स्वतंत्रा दिवस पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘रूस्तम’ में भी अलग किरदार में नज़र आएंगे.
 
रिपोर्टस के मुताबिक ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी. टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी विपुल रावल ने लिखी है. फिल्म के सह-निर्माता ‘एस्सेल विजन केप ऑफ गुड फिल्म्स और कर्ज एंटरटेनमेंट’  है.
 
‘फ्राइडे फिल्मवक्र्स’ की शीतल भाटिया ने कहा कि ये फिल्म 1950 के दशक के आखिर की पृष्ठिभूमि पर बनी है और पूरी तरह से कल्पना पर आधारित है. उनका ये भी कहना है कि ‘रुस्तम’ असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित है. 
 
शीतल का कहना है कि ‘फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार के किरदार को एक बिल्कुल अलग अवतार में दिखाया जाएगा. इस फिल्म को भारत और ब्रिटेन में फिल्माया जाएगा.

Tags

Advertisement