Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Assembly Speaker: नंद किशोर यादव बने विधानसभा के स्पीकर, तेजस्वी यादव ने छुए पैर

Bihar Assembly Speaker: नंद किशोर यादव बने विधानसभा के स्पीकर, तेजस्वी यादव ने छुए पैर

पटना: बिहार विधानसभा के स्पीकर अब नंद किशोर यादव होंगे. आज यानी 15 फरवरी को नंद किशोर यादव निर्विरोध चुने गए. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार सदन के नेता होंगे, जबकि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष होंगे. वहीं स्पीकर पद के लिए विपक्ष ने कैंडिडेट नहीं दिया था. स्पीकर का पदभार […]

Advertisement
Bihar Assembly Speaker: नंद किशोर यादव बने विधानसभा के स्पीकर, तेजस्वी यादव ने छुए पैर
  • February 15, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटना: बिहार विधानसभा के स्पीकर अब नंद किशोर यादव होंगे. आज यानी 15 फरवरी को नंद किशोर यादव निर्विरोध चुने गए. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार सदन के नेता होंगे, जबकि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष होंगे. वहीं स्पीकर पद के लिए विपक्ष ने कैंडिडेट नहीं दिया था. स्पीकर का पदभार ग्रहण करने के बाद सदन में उपस्थित सभी नेताओं ने नंद किशोर यादव को बधाई दी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने नंद किशोर के पैर छुए तो नीतीश कुमार मुस्कुराते दिखे।

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति से निर्विरोध स्पीकर चुने गए और वह अनुभवी व्यक्ति हैं, वह अच्छे से सदन चलाएंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि स्पीकर निष्पक्ष होकर नियमावली के मुताबिक विधानसभा का संचालन करेंगे. तेजस्वी यादव ने आगे यह भी कहा है कि सदन चलाने में जो प्रयास होगा वह हम करेंगे।

सम्राट चौधरी ने दी बधाई

इस दौरान सदन में मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी नंद किशोर यादव को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नंद किशोर यादव के पास लंबा अनुभव है और वह सात बार से लगातार विधायक भी हैं. उन्होंने कहा कि संगठन की जिम्मेदारी भी आपके पास रही है. मंत्री के रूप में भी आपने अच्छा काम किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी, गृह मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आप पर भरोसा जताया है. पार्टी चाहती है कि निष्पक्ष होकर आप सदन चलाएं।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा

Advertisement