Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajya Sabha Election: UP में बीजेपी ने उतारा 8वां कैंडिडेट, विपक्षी पार्टियों की बढ़ी टेंशन

Rajya Sabha Election: UP में बीजेपी ने उतारा 8वां कैंडिडेट, विपक्षी पार्टियों की बढ़ी टेंशन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को यूपी की सियासत में बड़ी हलचल मचा दी। पार्टी ने 10 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए अपना 8वां उम्मीदवार उतार दिया है। भाजपा ने संजय सेठ को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के इस फैसले से समाजवादी पार्टी का तीन सीट जीतने का प्लान धूमिल होता हुआ […]

Advertisement
bjp elections
  • February 15, 2024 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को यूपी की सियासत में बड़ी हलचल मचा दी। पार्टी ने 10 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए अपना 8वां उम्मीदवार उतार दिया है। भाजपा ने संजय सेठ को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के इस फैसले से समाजवादी पार्टी का तीन सीट जीतने का प्लान धूमिल होता हुआ दिख रहा है। इसी मुद्दे पर भाजपा की यूपी इकाई के चीफ भूपेन्द्र चौधरी ने अहम जानकारी दी है। चौधरी ने बताया कि बीजेपी की केंद्रीय इकाई ने संजय सेठ को आठवां उम्मीदवार बनाया है और हम सब उनके साथ हैं।

सपा की बड़ी टेंशन

दरअसल, भाजपा के 7 राज्य सभा प्रत्याशी बुधवार को ही नामांकन कर चुके है। मौजूदा संख्या बल के आधार पर यह सभी निर्वाचित होंगे। लेकिन अब आठवां प्रत्याशी उतारकर भाजपा अखिलेश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि, भाजपा को आठवें प्रत्याशी को जीताने के लिए 14 अतिरिक्त वोटों की जरुरत पड़ेगी। बता दें कि एक प्रत्याशी को जीतने के लिए कुल 37 वोटों की आवश्यकता होगी। मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के पास 108 विधायक हैं। कांग्रेस के दो विधायक मिलाकर ये संख्या 110 हो जाती है। ऐसे में सपा को अपने तीसरे प्रत्याशी को जीताने के लिए 111 वोटों की जरूरत है। लेकिन पार्टी में ही प्रत्याशियों के नाम पर रार देखने को मिल रही है।

बीजेपी ने किया जीत का दावा

विधायक पल्लवी पटेल ने ये साफ कह दिया है कि वो सपा के खिलाफ वोटिंग करेंगी। ऐसे में पार्टी को अपने ही वोट को सहेजना बड़ी चुनौती दिख रही है। दूसरी ओर बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने दावा किया कि विधायक हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में दो तिहाई से अधिक हमारी संख्या है और बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से प्रभावित हैं और ऐसे में सबके सहयोग से हम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे विकास यात्रा के साथ लोग हैं बड़ी संख्या में लोग हमारे साथ हैं।

यह भी पढ़ें-  चुनाव बॉन्ड पर SC बोला बड़े चंदे सीक्रेट रखना असंवैधानिक, जानें फैसले में और क्या कहा?

Advertisement