Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PM Modi Visit Qatar: पीएम मोदी नौसेना के 8 पूर्व सैनिकों की रिहाई के बाद पहुंचे कतर, जानें पूरा कार्यक्रम

PM Modi Visit Qatar: पीएम मोदी नौसेना के 8 पूर्व सैनिकों की रिहाई के बाद पहुंचे कतर, जानें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली। पीएम मोदी अबू धाबी के सफल दौरे के बाद बुधवार देर रात कतर पहुंचे। दोहा में ही प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी दूसरी बार कतर यात्रा पर पहुंचे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी अमीर शेख तमीम बिन हमद अल […]

Advertisement
PM Modi Visit Qatar
  • February 15, 2024 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी अबू धाबी के सफल दौरे के बाद बुधवार देर रात कतर पहुंचे। दोहा में ही प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी दूसरी बार कतर यात्रा पर पहुंचे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। मालूम हो कि यूएई और कतर की यात्रा पर रवाना होने से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह कतर के शासक से मिलने को उत्सुक हैं।

निवेश, ऊर्जा और वित्तीय क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग

बुधवार देर रात प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार तथा निवेश, ऊर्जा और वित्त जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी का मध्य एशियाई देश कतर (पश्चिम एशिया) जाना इसलिए भी अहम मना जा रहा है क्योंकि हाल ही में कतर ने आठ पूर्व नौसैनिकों की सजा माफ की है।

द्विपक्षीय साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा

विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत-कतर साझेदारी को मजबूत बनाने पर दोनों देशों के बीच विस्तार से बात हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री सह विदेश मंत्री एचएच मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान के साथ मीटिंग कर द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर विस्तार से बात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने आगे कहा, भारत कतर के साथ ऐतिहासिक तथा गहरे संबंधों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। कतर के शीर्ष नेतृत्व के साथ व्यापक चर्चा की योजना है।

Advertisement