नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए एक बार फिर समन किया है। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने छठी बार समन भेजा है। गौरतलब है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता पहले से ही […]
नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए एक बार फिर समन किया है। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने छठी बार समन भेजा है। गौरतलब है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता पहले से ही जेल में हैं। केजरीवाल की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में बंद हैं। वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जेल जा चुके हैं।
ईडी इससे पहले भी केजरीवाल को समन भेज चुकी है। बता दे कि सीएम केजरीवाल को पहला समन – 2 नवंबर, 2023, दूसरा समन – 21 दिसंबर, 2023, तीसरा समन – 3 जनवरी, 2024, चौथा समन – 18 जनवरी, 2024, पांचवा समन -2 फरवरी, 2024 को भेजा गया था। तमाम समन को सीएम केजरीवाल ने ग़ैर क़ानूनी करार देते हुए पेश होने से इंकार कर दिया था।
हाल ही में इसे लेकर ईडी ने अदालत का रुख किया था। ईडी ने कहा था कि केजरीवाल जानबूझकर पूछताछ के लिए नहीं आते हैं। ईडी ने कहा था कि इतने ऊंचे पद पर बैठे लोग अगर समन पर नहीं जाएंगे, कानून का पालन नहीं करेंगे तो इससे गलत संदेश जाता है। ईडी इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। जिसमें संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और विजय नायर जैसे लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः