Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WiFi calling : अपने स्मार्टफोन में ऐसे करें वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल, नहीं होगी नेटवर्क की समस्या

WiFi calling : अपने स्मार्टफोन में ऐसे करें वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल, नहीं होगी नेटवर्क की समस्या

नई दिल्ली। स्मार्टफोन हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है। इसका इस्तेमाल हम कॉलिंग या टेक्स्टिंग के लिए करते हैं। लेकिन इसके लिए फोन में नेकवर्क होना जरूरी है। लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां बिल्कुल भी नेटवर्क नहीं है तो ऐसे में वाई फाई कॉलिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता […]

Advertisement
WiFi calling : अपने स्मार्टफोन में ऐसे करें वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल, नहीं होगी नेटवर्क की समस्या
  • February 14, 2024 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। स्मार्टफोन हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है। इसका इस्तेमाल हम कॉलिंग या टेक्स्टिंग के लिए करते हैं। लेकिन इसके लिए फोन में नेकवर्क होना जरूरी है। लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां बिल्कुल भी नेटवर्क नहीं है तो ऐसे में वाई फाई कॉलिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बता दें कि वाई-फाई कॉलिंग(WiFi calling) का इस्तेमाल नियमित फोन कॉल करने और रीसीव करने के लिए किया जाता है। अगर आपके पास बढ़िया वाई-फाई नेटवर्क है तो आप ऑटोमेटिकली वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Android में ऐसे इनेबल करें WiFi calling

  • इसके लिए पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस में सेटिंग्स (Settings) में जाएं।
  • अब सेटिंग्स में जाकर ‘नेटवर्क और इंटरनेट’ के विकल्प को चुनें।
  • अब इसमें ‘कॉलिंग’ या ‘कॉल्स’ के ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद ‘वाई-फाई कॉलिंग’ ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल कर लें।

iOS में इनेबल करें WiFi calling

  • इसके लिए सबसे iOS डिवाइस में सेटिंग्स (Settings) में जाएं।
  • अब यहां फोन ऑप्शन का चयन करें।
  • अब इसमें ‘Wi-Fi calling’ ऑप्शन को टैप करके इनेबल करें।

कुछ बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपके फोन में वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, तो आप वाई-फाई आइकन को देख सकते हैं।
  • बता दें कि ये आइकन कॉलिंग स्क्रीन और तुरंत की कॉल सूची पर दिखाई देता है।
  • अगर फोन में वाई फाई का ऑप्शन नहीं दिख रहा, तो आपके डिवाइस में वो सुविधा नही है।

ये भी पढ़ें- इन तीन फ्रॉड से बचे, नहीं तो बैंक अकाउंट हो सकते है साफ

Advertisement