Pulwama Attack: 14 फरवरी को देश ने खोए थे 44 जवान, भारत के लिए है काला दिवस

नई दिल्ली। साल 2019 के 14 फरवरी(Pulwama Attack) का दिन भारत के लिए काला दिवस साबित हुआ। इस दिन जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के नजदीक गोरीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकियों ने कार से हमला कर किया था। 44 जवान हुए थे शहीद पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले […]

Advertisement
Pulwama Attack: 14 फरवरी को देश ने खोए थे 44 जवान, भारत के लिए है काला दिवस

Arpit Shukla

  • February 14, 2024 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। साल 2019 के 14 फरवरी(Pulwama Attack) का दिन भारत के लिए काला दिवस साबित हुआ। इस दिन जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के नजदीक गोरीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकियों ने कार से हमला कर किया था।

44 जवान हुए थे शहीद

पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत से हर भारतीय की आंखे नम हो गई थीं और इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, लेकिन इसका बदला भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर लिया।

जवानों की बस से भिड़ी थी विस्फोटक से भरी कार

बता दें कि सीआरपीएफ के काफिले में लगभग 60 से ज्यादा वाहन शामिल थे और इनमें 2 हजार 547 जवान मौजूद थे। 14 फरवरी 2019 के दिन जब सीआरपीएफ का ये काफिला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा में गोरीपोरा के पास पहुंचा तो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा जिले में विस्फोटक से भरी कार द्वारा सीआरपीएफ जवानों की बस से भिड़ाकर हमला किया था।

Advertisement