Tata Motors: टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर इतनी घटाई कीमत, क्या कहा अधिकारी विवेक श्रीवत्सव ने?

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन और टियागो ईवी की कीमतें 1,20,000 रुपये तक कम करने का एलान किया है। दरअसल, कारों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली बैटरी सेल्स की कीमतों में मामूली गिरावट के चलते कंपनी ने कीमतें घटाई है। इस दौरान कंपनी ने नेक्सन और टियागो ईवी की कीमत में […]

Advertisement
Tata Motors: टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर इतनी घटाई कीमत, क्या कहा अधिकारी विवेक श्रीवत्सव ने?

Janhvi Srivastav

  • February 13, 2024 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन और टियागो ईवी की कीमतें 1,20,000 रुपये तक कम करने का एलान किया है। दरअसल, कारों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली बैटरी सेल्स की कीमतों में मामूली गिरावट के चलते कंपनी ने कीमतें घटाई है। इस दौरान कंपनी ने नेक्सन और टियागो ईवी की कीमत में ही कटौती की पेशकश की है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई पंच ईवी के प्राइस(Tata Motors) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इतनी होगी कीमतें

दरअसल, प्राइस में कटौती के बाद, टियागो ईवी भारत में 7.99 लाख रुपये की कीमत से शुरू होगी। जबकि अब नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग रेंज नेक्सॉन ईवी की(Tata Motors) कीमत 16.99 लाख से शुरू होती है।

क्या कहा अधिकारी विवेक श्रीवत्सव ने?

बता दें कि इस कटौती पर टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्सव ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है। इस समय बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है। इस दौरान निकट भविष्य में संभावित कमी पर विचार करते हुए, हमने सक्रिय रूप से बेनिफ़िट्स को सीधा ग्राहकों तक पहुंचाने का ऑप्शन चुना है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में ईवी में तेजी देखने को मिली है और हमारा मिशन पूरे देश में ईवी को ज्यादा सुलभ बनाकर मुख्यधारा में अपनाने के लिए तेजी लाना है। इसके साथ ही हमारा यह भी मानना ​​है कि इन सुलभ कीमतों पर सबसे अधिक बिकने वाली Nexon.ev और Tiago.ev ग्राहकों के एक बड़े समूह को आकर्षित करने के लिए और(ata Motors) भी अधिक आकर्षक प्रस्ताव बन गई हैं।

ALSO READ:

Advertisement