पटना: बिहार के मधुबनी में बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. वहीं मृतक की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के सिद्धपकला गांव के कचही टोला के रहने वाले 35 वर्षीय मोहन यादव के रूप में हुई […]
पटना: बिहार के मधुबनी में बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. वहीं मृतक की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के सिद्धपकला गांव के कचही टोला के रहने वाले 35 वर्षीय मोहन यादव के रूप में हुई है. आज यानी मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं जयनगर थाना क्षेत्र के परवा गांव के एक विद्यालय में शिक्षक मोहन यादव पढ़ाते थे।
वहीं इस संबंध में शिक्षक के परिजन ने बताया कि मोहन यादव सोमवार की देर शाम स्कूल से वापस घर आ रहे थे. इसी क्रम में पदमा और धौरी पुल के पास स्थित संतोषी माता मंदिर के निकट गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. गोली उनके सिर के दाहिने तरफ से मारी गई जो सिर के आर-पार हो गई. वहीं गोली लगने से शिक्षक मोहन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुल के बीच में ही उनका शव पड़ा था. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
किस वजह से गोली मारी गई है इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. वहीं शिक्षक की हत्या से आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद लदनिया थाना प्रभारी ने बताया कि वे खुद भी मृतक शिक्षक मोहन यादव के घर गए थे. परिजन की तरफ से आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि पुलिस ने इनपुट के आधार पर कुछ जगह छापेमारी की है।
Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद