Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Sensex Opening Bell: शेयर बाज़ारों में हुई वृद्धि, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा और निफ्टी 21600 के पार

Sensex Opening Bell: शेयर बाज़ारों में हुई वृद्धि, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा और निफ्टी 21600 के पार

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले है. बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा और निफ्टी में 50 अंक से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. साथ ही सुबह 10:08 बजे सेंसेक्स 317.10 (0.44%) अंक ऊपर 71,377.08 […]

Advertisement
वैश्विक बाजार
  • February 13, 2024 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले है. बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा और निफ्टी में 50 अंक से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. साथ ही सुबह 10:08 बजे सेंसेक्स 317.10 (0.44%) अंक ऊपर 71,377.08 पर कारोबार कर रहा था, और निफ्टी 60.41 (0.28%) अंक से बढ़कर 21,686.45 पर कारोबार कर रहा है.Indices tank as Sensex closes 600 pts lower; all sectors end in red | Mint

हालांकि आईटी पैक में टेक महिंद्रा 2 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप पर रही है. विप्रो, टीसीएस और इंफोसिस में भी 1प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है. दरअसल सेंसेक्स 30 में रिलायंस, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी समेत अन्य प्रमुख लाभ में रहे है.

पेटीएम में भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ

बता दें कि पेटीएम के शेयर में आज यानि मंगलवार 13 फरवरी को एक बार फिर भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ है. साथ ही इस दौरान स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा टूट गए है, और बीते 5 कारोबारी सेशन में कंपनी के शेयरों में 15 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट भी दर्ज की गई है, और स्टॉक को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वायरी (Macquarie) ने नकारात्मक दृष्टिकोण शेयर किया है. साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम की रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए और टारगेट में कटौती भी की है, और ब्रोकरेज ने कंपनी के टारगेट में 58 फीसदी की भारी कटौती की है. दरअसल पेटीएम पर किसी भी ब्रोकरेज फर्म की ओर से दिया गया ये अब तक का सबसे छोटा और कम लक्ष्य है.

HanuMan: ‘हनुमान’ को हिंदी बेल्ट में भी मिली है दमदार सफलता, निर्देशक प्रशांत वर्मा ने दर्शको का जताया आभार

Advertisement