Advertisement

Rajyasabha: टीएमसी ने किया राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान, एक पत्रकार समेत तीन लोगों की सूची जारी

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजने की तैयारी है। इसके अलावा पत्रकार सागरिका घोष, मतुआ समुदाय से आने वाली ममता बाला ठाकुर और सांसद नदीमुल हक के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं। टीएसी ने एक्स […]

Advertisement
Rajyasabha: टीएमसी ने किया राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान, एक पत्रकार समेत तीन लोगों की सूची जारी
  • February 11, 2024 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजने की तैयारी है। इसके अलावा पत्रकार सागरिका घोष, मतुआ समुदाय से आने वाली ममता बाला ठाकुर और सांसद नदीमुल हक के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं।

टीएसी ने एक्स पर दी जानकारी

टीएमसी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, सांसद मो नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे हर देशवासियों के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे।

मतुआ समुदाय की ममता को भी बनाया उम्मीदवार

जानकारी दे दें कि बता दें कि सुष्मिता देव पहले भी टीएमसी सांसद रह चुकी हैं। बता दें कि 2021 में कांग्रेस से टीएमसी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था। उनका कार्यकाल कुछ वक्त पहले ही खत्म हुआ था। वहीं नदीमुल हक भी पार्टी के वर्तमान राज्यसभा सांसद हैं। ममता ठाकुर मतुआ समुदाय की धार्मिक ‘मां’ हैं जिन्होंने 2019 में बनगांव सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन भाजपा के शांतनु ठाकुर ने उन्हें शिकस्त दी थी। इसके अलावा सागरिका घोष जानी-मानी पत्रकार और लेखिका हैं।

ये भी पढ़ेः

Advertisement