Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘राम और राष्ट्र से समझौता नहीं’, कांग्रेस से निकाले जाने पर बोले आचार्य प्रमोद

‘राम और राष्ट्र से समझौता नहीं’, कांग्रेस से निकाले जाने पर बोले आचार्य प्रमोद

लखनऊ। कांग्रेस (Congress) ने अनुशासनहीनता के आरोप में शनिवार को वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राम और “राष्ट्र” पर “समझौता” नहीं किया जा सकता है। साथ […]

Advertisement
‘राम और राष्ट्र से समझौता नहीं’, कांग्रेस से निकाले जाने पर बोले आचार्य प्रमोद
  • February 11, 2024 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। कांग्रेस (Congress) ने अनुशासनहीनता के आरोप में शनिवार को वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राम और “राष्ट्र” पर “समझौता” नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी टैग किया है।

कांग्रेस के खिलाफ बोल रहे थे

कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयानबाजी तथा बीजेपी नेताओं से बढ़ती नजदीकियों के बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम में न जाने के बाद से लगातार पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे थे।

पार्टी से निष्कासित

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी हुए प्रेस रिलीज नोट में बताया गया है कि अनुशासनहीनता की शिकायतों तथा पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Advertisement