Mithun Chakraborty Health: मिथुन चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

नई दिल्लीः मिथुन चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ जाने की वजह से उनको कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट कराया गया। इस दौरान अपोलो हॉस्पिटल ने एक्टर की हेल्थ को लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया […]

Advertisement
Mithun Chakraborty Health: मिथुन चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

Janhvi Srivastav

  • February 10, 2024 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः मिथुन चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ जाने की वजह से उनको कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट कराया गया। इस दौरान अपोलो हॉस्पिटल ने एक्टर की हेल्थ को लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें(Mithun Chakraborty Health) लिखा हुआ है कि मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है।

क्या लिखा है स्टेटमेंट में?

आपको बता दें कि अपोलो हॉस्पिटल ने जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा है कि(Mithun Chakraborty Health) नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर श्री मिथुन चक्रवर्ती को दाहिने ऊपरी और निचले लिम्ब्स में कमजोरी की शिकायत के साथ करीब सुबह 9:40 बजे अपोलो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कोलकाता के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था और उनके दिमाग की एमआरआई, रेडियोलॉजी और जरूरी लैबोरेट्री टेस्ट किए गए हैं।

अब कैसे हैं मिथुन?

वहीं, स्टेटमेंट में आगे लिखा है कि मिथुन के दिमाग में इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट का पता चला है। अच्छी बात है कि एक्टर अभी पूरी तरह से होश में हैं, स्वस्थ हैं और सॉफ्ट डाइट ले रहे हैं। आगे हॉस्पिटल ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती का अब आगे न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की एक टीम इवैलुएशन करेगी। इसके साथ ही उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने भी जानकारी दी कि मिथुन अब ठीक हैं और ये बस एक रूटीन चेक-अप था।

पद्म भूषण अवॉर्ड दिए जाने की बात

इसी जनवरी के महिने में मिथुन को पद्म भूषण अवॉर्ड दिए जाने की अनाउंसमेंट की गई थी। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया था। मिथुन ने वीडियो में कहा था कि काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद, आखिरकार मुझे ऐसा सम्मान मिल ही गया है। ये एक ऐसा एहसास है जो मैं बयान नहीं कर सकता साथ ही मैं इसे भारत और विदेश में अपने सभी फैंस को डेडीकेट कर रहा हूं, जिन लोगों ने मुझे बिना शर्त प्यार दिया है।

यह भी पढ़ें- http://UP Police Exam: आज से डाउनलोड करें परीक्षा सिटी स्लिप, जानें कब जारी होंगे UP सिपाही परीक्षा के प्रवेश पत्र

Advertisement