नई दिल्ली. फेसबुक एक तरफ जहां लोगों को जोड़ता है वहीं दूसरी तरफ इसके माध्यम से लोगों के बीच लड़ाईयां भी होती है. ऐसे स्थिती में लोग सबसे पहले उस व्यक्ति को अनफ्रेंड कर देते हैं या ब्लॉक कर देते हैं. लेकिन इससे ब्लॉक हुए व्यक्ति को पता चल जाता है और सोशल साइट पर इस तरह करना ठिक नहीं लगता. इसलिए फेसबुक ने एक नया ब्रेकअप टूल बनाया है, इस टूल का यूज़ कर के ब्लॉक हुए व्यक्ति को पता नहीं चल पाएगा कि आपने उनको ब्लॉक किया है. और उस व्यक्ति का प्रोफाइल और पोस्ट दिखना आपके फेसबुक वॉल पर कम हो जाएगा.
फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर केली विंटर्स का कहना है कि हमारा यह प्रयास ऐसे लोगों की मदद के लिए है जो जीवन के मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं. यह उपाय लोगों को अपने संबंधों को निभाने में सहजता और नियंत्रण रखने में मदद करेगा. यदि आप अमरिका में है और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और किसी के साथ आपका ब्रेकअप हुआ है तो इस उपाय को आजमा सकते हैं.