नई दिल्लीः पाकिस्तानी चुनावी नतीजों का असर दिखने लगा है। चुनावी नतीजों के बाद पूर्व पीएम इमरान खान के लिए खुशियों की बौछार हो गई है। एक तरफ उनके समर्थकों की जीत भारी संख्या में हुई है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक एंटी टेररिज्म कोर्ट ने पिछले साल मई में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों […]
नई दिल्लीः पाकिस्तानी चुनावी नतीजों का असर दिखने लगा है। चुनावी नतीजों के बाद पूर्व पीएम इमरान खान के लिए खुशियों की बौछार हो गई है। एक तरफ उनके समर्थकों की जीत भारी संख्या में हुई है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक एंटी टेररिज्म कोर्ट ने पिछले साल मई में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों से संबंधित 12 मामलों में उनको और शाह महमूद कुरैशी को जमानत दे दी है। हालांकि चुनावी नतीजों में नवाज शरीफ की पीएमएल- एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
अब तक 250 सीटों के परिणाम आ चुके हैं जिसमें 99 सीटों पर पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं पीएमएल-एन ने 71, पीपीपी ने 53 सीटें और एमक्यूएम ने 17 सीटें जीती है और 10 सीटों पर अन्य ने जीत हासिल की है। चुनावी नतीजों में देरी को लेकर पीटीआई कार्यकर्ताओं ने पेशावर और क्वेटा में विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि आम चुनाव में पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भारी संख्या में जीत दर्ज की है।
एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहार अली खान, असद कैसर, अली मुहम्मद खान और अन्य लोग बैठक में भाग लेगें। जिसमें नई केंद्रीय और प्रांतिय सरकारों के गठन पर चर्चा होगी। इससे पहले पीएमएल-एन अध्यक्ष नवाज शरीफ और पीपीपी अध्यक्ष आसीफ अली जरदारी ने शुक्रवार को बैठक की थी। हालांकि अभी चुनावी नतीजों में 15 सीटों के परिणाम आने बाकी है। बता दें कि 8 फरवरी को 265 सीटों पर मदतान हुआ था।
ये भी पढ़ेः