• होम
  • मनोरंजन
  • Lal Salaam: ‘लाल सलाम’ ने अपने पहले ही दिन की बेहतरीन कमाई, रजनीकांत ने दी अपनी बेटी को बधाई

Lal Salaam: ‘लाल सलाम’ ने अपने पहले ही दिन की बेहतरीन कमाई, रजनीकांत ने दी अपनी बेटी को बधाई

नई दिल्लीः रजनीकांत ने जेलर में सबको अपना दिवाना बनाने के बाद अब इस साल की अपनी पहली फिल्म ‘लाल सलाम’ के साथ पर्दे पर एंट्री ले चुके हैं। जानकारी दे दें कि साउथ सपरस्टारर रजनीकांत स्टारर फिल्म 9 फरवरी, 2024 यानी की आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है और साथ ही बॉक्स ऑफिस(Lal […]

Lal Salaam
inkhbar News
  • February 9, 2024 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः रजनीकांत ने जेलर में सबको अपना दिवाना बनाने के बाद अब इस साल की अपनी पहली फिल्म ‘लाल सलाम’ के साथ पर्दे पर एंट्री ले चुके हैं। जानकारी दे दें कि साउथ सपरस्टारर रजनीकांत स्टारर फिल्म 9 फरवरी, 2024 यानी की आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है और साथ ही बॉक्स ऑफिस(Lal Salaam )पर अच्छा परफॉर्म भी कर रही है।

बता दें कि ‘लाल सलाम’ के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘लाल सलाम’ ने पहले दिन थिएटर्स में अब तक 4 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। यदि इस फिल्म के पूरे दिन के कलेक्शन पर बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट्स का बता है कि ‘लाल सलाम’ करीब 8-10 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।

तमिल वर्जन में फिल्म की बेहतरीन परफॉर्मेंस

इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा(Lal Salaam )में रिलीज किया गया है। इस दौरान फिल्म को तमिल भाषी राज्यों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं ऑरमैक्स इंडिया की मानें तो ‘लाल सलाम’ सिर्फ तमिल भाषा वर्जन में 5.1 करोड़ रुपए की कमायी कर सकती है।

रजनीकांत ने अपनी बेटी को दी बधाई

रजनीकांत की इस फिल्म को उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है, ऐसे में रजनीकांत ने बेटी की फिल्म के लिए उन्हें विश किया है। बता दें कि रजनीकांत ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मेरी प्यारी बेटी ऐश्वर्या को मेरा अंबु सलाम, मैं ईश्वर से खूब दुआ करता हूं कि आपकी फिल्म ‘लाल सलाम’ एक बड़ी सक्सेस साबित होगी।

स्टारकास्ट

बता दें कि ‘लाल सलाम’ फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं। वहीं, रजनीकांत का फिल्म में कैमियो है और उनके साथ लिविंगस्टोन, सेंथिल, विग्नेश, जीविता, के एस रविकुमार और थांबी रमैया भी दिखाई दिए हैं।